तख़तपुर
ब्यूरो- तख़तपुर बरेला एनीकट में पानी का स्तर बढ़ने और सुरक्षा प्रबंध नही होने के कारण मवेशियों और आस पास के बच्चों और महिलाओं के लिए खतरा बढ़ गया है।तख़तपुर के गौ सेवको के बताए अनुसार रोज एक दो गाय एनीकट पार करने के फेर में नीचे गिरकर अकाल मृत्यु को प्राप्त हो रही है।आज ही छः गाये एनीकट से गिरकर बह गयी है।वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद ने सुरक्षा इतजाम किये जाने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
लगातार हो रही बारिश के कारण नगर के तख़तपुर बरेला एनीकट में पानी पुल से ऊपर बह रहा है। इसके कारण कई जानवर अपनी जान गंवा चुके हैं और खतरा अभी भी बना हुआ है।मनियारी नदी पर बनाए गए इस एनीकट में सुरक्षा के प्रबंध लगभग नही के बराबर है। रेलिंग टूटी हुई है तो पानी पुल के ऊपर होने की स्थिति में बैरिकेटिंग की व्यवस्था भी नही है।बैरिकेडिंग नही होने के कारण जानवर पुल के ऊपर से नदी पार करने कोशिश में बहकर नीचे गिर जाए रहे है।आस पास रहने वालों ने बताया कि आज ही छः गायें गिर कर बह गयी है।इसके पहले भी रोज कोई न कोई जानवर बाह जा रहा है। इसी के साथ यह खतरा यहॉं पर नजारा देखने आने वालों और अपनी निस्तारी करने वाले मोहल्लेवासियों के लिए भी उतना ही बना हुआ है। एनीकट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर वार्ड एक के पार्षद कोमल ठाकुर ने गया सेवको के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से व्यवस्था की मांग की है।अब देखना है कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है
इस मामले में जल संसाधन विभाग के एसडीओ एस के द्विवेदी का कहना है कि उनके पास एनीकट में सुरक्षा व्यवस्था कराने के लिए कर्मचारी कमी है।यदि नगर पालिका चाहे तो हम उनके सुपुर्द कर सकते है और वे सुरक्षा प्रबंध कर सकते है।नैन लाल साहू ,ललित सिंह, अजय यादव,निखिल पांडये,रोशन सिंह अभिषेक यादव, डाकेश कश्यप, दीपू ठाकुर, गजेंद्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, शिवम गंधर्व,अतुल ठाकुर,जीतू ठाकुर सहित गौ सेवक उपस्थित रहे।