तखतपुर
ब्यूरो – तख़तपुर नगर पालिका में सामान्य सभा की बैठक,भाजपा पार्षद के वार्डो का विकास कार्यो के लिए अनदेखी,परमेश्वरी गार्डन को नही खोले जाने जैसे मुद्दों सहित 10 सूत्रीय मांग का ज्ञापन आज विपक्षी भाजपा पार्षदों द्वारा ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में सौंपा गया है।इसमे दो दिवस में समस्याओं का समाधान नही किये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।
तख़तपुर नगर पालिका के भाजपा पार्षदों ने आज वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में नगर पालिका पर पक्षपात और निरंकुशता का आरोप लगाते हुए एसडीएम को 10 सूत्रीय माँग का कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में नगर पालिका में अभी तक सामान्य सभा की बैठक नये परिषद के गठन के बाद से अभी तक नही होने पर आपत्ति जताते हुए इसे जनता के हितबद्ध मुद्दों को उठाये जाने का अवसर नही दिया जाना बताया।साथ ही शीघ्र बैठक कराए जाने की मांग की।शासन के द्वारा आदेश दिए जाने के दो माह बीत जाने और लिखित में खोले जाने की मांग किये जाने के बावजूद परमेश्वरी गार्डन को आम लोगों के लिए आज तक नही खोला जाना नगर पालिका के भर्राशाही रवैये को दर्शाना बताते हुए दो दिवस में खोले जाने ,आवास किस्त भुगतान में अवैध वसूली एवं भाजपा पार्षदों के वार्ड के हितग्राहियों को दलगत आधार पर भेदभाव किये जाने, गोधन न्याय योजना में भर्राशाही, वृक्षारोपण अभियान की घोर उपेक्षा, खंभे में स्ट्रीट लाइट अनुपलब्धता, राशन कार्ड जारी करने हेतु सार्थक प्रयास नहीं किया जाना, परमेश्वरी गार्डन के पास नाली निर्माण के कारण उत्पन्न हुई यातायात की समस्या का निदान न कर पाने, नगर में अराजक सफाई से बढ़ रहे मच्छर के प्रकोप से बचाने हेतु उचित उपाय नहीं किए जाने, नगर के अधूरे निर्माण कार्य को तत्काल पूर्ण करने संबंधी विषय को लेकर 10 बिंदुओं में कलेक्टर के नाम ईश्वर देवांगन के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में समस्याओं का समाधान दो दिवस में नही किये जाने पर चरणबद्ध उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गयी है।ज्ञापन सौंपने के दौरान ईश्वर देवांगन पार्षद, नैनलाल साहू पार्षद, कोमल सिंह ठाकुर पार्षद, नरेंद्र रात्रे पार्षद प्रतिनिधि, आयुष सिंह ठाकुर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, नर्मदा धुरी, सोनू ठाकुर, गजेंद्र सिंह, ललित सिंह, प्रफुल्ल तिवारी, रोशन सिंह किशोर देवांगन, राकेश धुरी, रतन तिवारी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कहीं नही हुई बैठक,भेदभाव का आरोप झूठा- पुष्पा मुन्ना श्रीवास अध्यक्ष नगर पालिका तख़तपुर
सारे आरोप निराधार है।पहले तो यह कि उन्होंने जिसे नेता प्रतिपक्ष बनाया है उनके द्वारा कोई आरोप नही लगाया गया है। प्रदेश के किसी भी नगर पालिका और निगम में अभी तक बैठक नही हुई है इसका कारण 7 माह के कार्यकाल में 4 महीने लॉक डाउन में बीतना है।पक्षपात करते तो वार्ड 13 में नाली और क्रॉस नाली निर्माण और वार्ड 7 में बोर खनन नही कराते। अगर वार्ड 7 के पार्षद ने आरोप लगाया है तो उन्हें अपने पूर्व कार्यकाल को देखना चाहिए। यदि उन्होंने विकास कराया होता तो आज रोना नही रोते और यदि नही हुआ तो पांच साल क्या किये?।यह झूठी वाह वाही लेने के लिए किया जा रहा प्रयास है।