मस्तूरी
सूरज सिंह-

बिलासपुर नगरीय क्षेत्र में लाकडाउन प्रभावी होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र मस्तूरी से अवैध रूप से शराब ले जाकर ऊंचे दाम पर बिक्री किए जाने की आशंका थी। मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब परिवहन कर ले कर जा रहे हैं। सूचना को पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संजय ध्रुव तथा उप पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निमिषा पांडे को अवगत कराया गया। मामले में आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के द्वारा टीम बनाकर मस्तूरी मुख्य सड़क पर नाकेबंदी लगाई गई जहां पर एक स्कूटी में दो दो व्यक्ति आ रहे थे पुलिस की घेराबंदी देखकर स्कूटी खड़ी कर भागने का प्रयास किए। इनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ किया गया। दोनों व्यक्ति बताये कि उनका नाम संजय बोले पिता कल्लू बोले तथा मनोज अग्रवाल पिता दिनेश अग्रवाल दोनों दयालबंद के रहने वाले हैं तथा वे लोग शराब लेकर जा रहे हैं, शराब परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज उनके पास नहीं है। तलाशी लेने पर 20 पाव देशी मसाला शराब तथा 30 पाव देसी प्लेन शराब उनके कब्जे से बरामद हुआ। मामले में कुल 50 पाव शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की जप्ती की गई साथ ही दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 312/2020 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय रिमांड पर भेजा जाएगा। मामले में कुल 50 पाव शराब कीमत ₹4200 तथा एक स्कूटी कीमत ₹20000 कुल ₹24200 की संपत्ति पुलिस के द्वारा जप्त की गई।
संपूर्ण कार्यवाही थाना में प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत आरक्षक मिथिलेश सोनी तथा कमलेश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।