मस्तूरी
सूरज सिंह-
रक्षाबंधन भाई बहन के पवित्र रिश्ता का त्यौहार होता है।रक्षाबंधन !यूं तो रक्षाबंधन में सभी बहने अपने भाइयों को पूजा आरती कर तिलक लगाकर राखी मांगती है और सभी भाई अपनी बहनों को कई प्रकार के उपहार देते हैं। साथ साथ जिंदगी भर अपनी बहनों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध होते हैं, जो बहनों के लिए जीवन भर के लिए एक उपहार ही है ।पर इस रक्षाबंधन में ग्रामपंचायत कोकड़ी के सरपंच श्हेतराम डांडे ने अनूठी मिशाल पेश की है। डॉडे की बहन एवं पत्नी ने कोरोना काल में अपनी जान की बाजी लगाकर 24 घंटे ड्यूटी दे रहे पचपेड़ी पुलिस स्टाफ को भाई बहन की पवित्र रिश्ते को और जगमग करते हुए पचपेडी थाना पहुच कर सभी को राखी बांधी। जिसमें थाना प्रभारी से लेकर सारे स्टाफ वाले शामिल थे। कोकड़ी सरपंच ने बताया कि मेरी बहन ने कहा कि क्यों न उन जांबाज पुलिस वालों को भी मैं राखी बांधा जाए जो इस विषम परिस्थिति में भी हम सबको बचाने के लिए अपनी जान को जोखिम में डाल कर 24 घंटे डयूटी दे रहे है। आज इस समय मे जहा लोगो को घरों से निकलने के लिए 100 बार सोचना पड़ रहा है ।कोरोना ने पूरे भारत नही अपितु पूरे विश्व को झकझोर कर रख दिया है। ऐसे समय मे लोगो की रक्षा व सुरक्षा को अपनी पहली प्राथमिकता मानते हुये डयूटी दे रहे है, इसलिए वो ही सच्चे देशभक्त है ।इसलिए उनकी बहादुरी व कार्य के प्रति लगन को देखते हुए मैं अपने सभी पुलिस भाइयों को राखी बांधना चाहती हूं ।इस विचार के साथ मैं ,मेरी पत्नी व मेरी बहन थाना पचपेडी पहुचे और उपस्थित सभी स्टाफ वालो को दोनों ने रखी बांधी ।पूरे स्टाफ को राखी बांध कर खुशियां जाहिर की ।इस अवसर पर थाना प्रभारी एम डी अनंत,मूरित राम बघेल, किशन राय, भूपेंद्र सिंह, पुरैना सिंह, खुमान सिंह,डुमेश कुमार आदि उपस्थित रहे