खादी ग्रामोद्योग का दुकान खोलने मांगी अनुमति,राष्ट्रीय पर्व में खादी का मानक झंडा ही है फहरता!

बिलासपुर

ब्यूरो- बिलासपुर में जारी लॉक डाउन और निकट में 15 अगस्त को देखते हुए।खादी दुकान को खोलने की अनुमति देने की मांग अध्यक्ष ने जिला कलेक्टर से की है।15 अगस्त में फहराया जाने वाला झंडा खादी ग्रामोद्योग का मानक झंडा ही होता है।

खादी वस्त्रों से निर्मित प्रामाणिक राष्ट्रीय ध्वज के विक्रय हेतु महामाया खादी आश्रम खादी ग्राम उद्योग भवन अरपा कम्पलैस को निर्धारित समय पर खोलने की अनुमति हेतु संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने आज ज़िलाधीश सारांश मित्तल को पत्र प्रेषित किया है । बाजपेयी ने बतलाया कि खादी आयोग भारत सरकार द्वारा प्रमाणित राष्ट्रीय ध्वज ही फहराया जाता है । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इसकी काफ़ी माँग रहती है ।कोरोना संकट के चलते लगातार लाक डाउन होने से भवन खोलने की अनुमति नहीं है । राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को देखते हुये ध्वज की माँग अनुसार जिला प्रशासन से खादी भवन खोलने की अनुमति माँगी है ।
चन्द्र प्रकाश बाजपेयी ने बतलाया कि खादी वस्त्रों के मास्क की भी काफ़ी मांग है ।ये मास्क लम्बे समय तक चलते है ।अभी सिर्फ़ मेडिकल स्टोर से ही ब्रिक्री हो रही है ।जबकि खादी वस्त्रों के मास्क अच्छे व बाज़ार में उपलब्ध मास्क से सस्ते भी होते है ।यदि जिला प्रशासन राष्ट्रीय ध्वज व खादी मास्क विक्रय हेतु अनुमति देता है तो निर्धारित माप दण्डो का पालन करते हुये संस्था भवन खोल सकेगी ।इस आशय का अनुरोध पत्र उन्होंने आज कलेक्टर बिलासपुर को प्रेषित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *