तख़तपुर
ब्यूरो- नगर के विभिन्न स्थानों पर खुले बोर होल नगर में किसी के लिए भी जानलेवा होने के लिए तैयार हैं।लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी इन्हें भरने या ढंकने के।लिए ध्यान नही दे रहे हैं।वे किसी बड़ी दुर्घटना के होने का इंतजार कर रहे है।इसी मुद्दे को लेकर आज वार्ड 3 के पार्षद नैन लाल साहू ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पत्र सौंपा है।
जरूरी नही की हम सारी चीजें व्यक्तिगत अनुभवों से सीखें ।हम अपने आसपास घटती घटनाओं- दुर्घटनाओं,और व्यक्तियों को देखकर सुनकर भी सीख सकते हैं।मगर नगर प्रशासन खुद पर गुजरने तक इंतज़ार कर रही है।आये दिन समाचार पत्रों और न्यूज़ चैनलो में बोर के खुले होल में छोटे बच्चों और जानवरों को गिरकर फंसने की खबर आते रहते है।किसी दिन नगर में भी किसी बच्चे के बोर होल में फंसने की खबर आ जाये तो आश्चर्य नही होगा ।
क्योंकि नगर पालिका के कर्मचारी के जगहों पर पुराने खुदे हुए बोर होल को ढंकना या बंद करना भूल गए हैं।रिहाइशी क्षेत्र में खुले बोले होल मुंह फाड़े किसी के गिरने का इतजार कर रहै हैं।इस ओर नगर पालिका के वार्ड 3 के पार्षद नैन लाल साहू नेंनगर पालिका सीएमओ का ध्यान आकृष्ट करते हुए एक पत्र सौंपा है।जिसमे खुले हुए बोर होल को तत्काल बैंड करने की मांग की गई है। अपने पत्र में पार्षद साहू ने लिखा है कि वार्ड क्रमांक 4 बसंत देवांगन के घर के पास, बेलपान रोड और मंडी चौक के पास बोर होल खुले हुए है। इसी तरह अन्य वार्डो में भी बोर होल खुले छोड़े गये हैं।जिन्हें तत्काल सुरक्षित नही बनाया गया तो किसी बच्चे या जानवर के गिरकर फंसने और असमय काल कलवित हो जाने की आशंका है।अतः सभी वार्डो और नगर क्षेत्र में सर्वे कराकर खुले हुए बोर होल को तत्काल भरा जाए या सुरक्षा उपकरणों द्वारा ढंका जाए।
सीएमओ शीतल चंद्रवंशी ने इसे गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका के प्रभारी को तत्काल बोर होल भरे जाने का आदेश दिया है।