गौ माता की हत्या के पाप से मुक्ती के लिए किया शांति जाप और हवन!

तख़तपुर

ब्यूरो-

मेड़पार के कमरे में मारी गयी 54 गायों की आत्मा की शांति और उससे क्षेत्र में उत्पन्न हुए पाप को दूर करने आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गायत्री परिवार के सानिध्य में शांति जाप और हवन किया। इसमे प्रमुख रूप से महिला आयोग की सलाहकार हर्षिता पांडेय उपस्थित रही ।

बेलपान नर्मदेश्वर धाम में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गायत्री परिवार के सानिध्य और सहयोग से शांति जाप और हवन का आयोजन किया ।इसका उद्देश्य मेड़पार में मारी गयी 54 गायों की आत्मा की शांति और उनके असमय मरने से हुए पाप का प्रायश्चित करना था।इस शांति जाप में 54 हजार गायत्री मंत्रो का जाप किया गया और पूर्णाहुति के रूप में हवन किया गया।इस अवसर पर हर्षिता पांडेय ने कहा कि सावन को हम पवित्र महीना मानते है और इस माह में हम पुण्य कर्म करते हैं।लेकिन इसी महीने में मेड़पार में 47 गौ माताओं की हत्या हुई है।जितना हम अपनी मां का दूध पीते है उससे कही ज्यादा गौ माता का दूध पीते है।ऐसी गौ माता की एक कमरे में बन्द बकर दिए जाने से एक तरह से हत्या हुई है ।इससे हत्या का पाप जिन्होंने किया है उन्हें तो लगेगा ही लेकिन क्षेत्र वासियों को भी इसकी परिणति झेलनी पड़ सकती है।इसी के शांति के पाठ के लिए यहां एकत्रित हुए हैं।ताकि गौ हत्या का जो पाप इस तख़तपुर क्षेत्र को लगा है उससे मुक्त हो पाए।और गौ माताओं की आत्मा को शान्ति मिले।

शांति जाप और हवन के बाद प्रसाद वितरण और गायत्री परिवार के सदस्यों का सम्मान शाल के द्वारा हर्षिता पांडेय और घनश्याम कौशिक के हाथों किया गया। नर्मदा कुंड के मंदीर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।इस शांति जाप में घनश्याम कौशिक,त्रेतानाथ पाण्डेय,संतोष कश्यप,बी आर मोहोबिया,विश्वनाथ। पटेल ,प्रदीप कौशिक ,रामचरण वस्त्रकार, दिलीप कोरी, कृष्ण कुमार साहू, एस व्ही गजबे सुरेश पांडेय, नैन साधु राम कौशिक, सुकदेव कौशिक, नैनलाल साहू, ऋषि पटेल, सुधीर वर्मा, अश्वनी साहू, दिनेश साहू, काशी देवांगन, कोमल सिंह, श्रीमती ललिता कश्यप, दिलीप तोलानी, ज्ञान सिंह, ओंकार सोनी, संजय सोनी, परस राम साहू, विश्वनाथ यादव, दाऊ राम साहू, सुदर्शन गिरी, मूलचंद कौशिक, जितेंद्र साहू, प्रमोद शर्मा, अजय यादव, लवकुमार पांडेय, गोविंद कश्यप, सीताराम यादव और सुनील साहू सहित काफी बड़ी संख्या में षेत्रवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *