फिल्मी अंदाज में शराब तस्करों को अंधेरे में धर दबोचा
130500 कीमत की 21 पेटी अवैध अंग्रेजी गोवा शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार
बेलगहना
रविराज रजक- बेलगहना पुलिस ने बड़ी कार्यवाह करते हुए एक कार से 21 पेटी गोआ शराब जब्त किया है।जिसकी कीमत 1लाख30हजार 500 आंकी गयी है।शराब तस्करी के आरोप में दो लोगो को गिरफ्तार किया गया।
बेलगहना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र को मुखबिर से सूचना मिली कि एक फॉर्च्यूनर कर में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है।शराब जैतहरी से रायपुर ले जाया जा रहा है।मुखबिर की सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर,बेलगहना पुलिस ने आमामुदा के पास घेराबंदी कर कर को पकड़ लिया। कार की तलाशी लेने पर 21 पेटी गोवा शराब मिला।कार सवार युवकों से शराब के विषय मे पूछ ताछ कर परिवहन का दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया ।युवकों के द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाने पर चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा ने भिलाई निवासी दोनों युवकों कोमेश्वर प्रसाद सोनवानी और वेदांत चौरसिया को गिरफयार कर बेलगहना चौकी ले आये ।साथ मे 21 पेटी गोआ शराब और फॉर्च्यूनर क्रमांक सीजी 04 डीपी 4300 को जब्त कर लिया ।दोनो आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।