तख़तपुर
ब्यूरो- तख़तपुर के सपिस्थ धार्मिक स्थल बेलपान में एबीवीपी इकाई तख़तपुर के द्वारा सफाई।अभियान चलाया गया।इस अभियान में कुंड के आसपास फैली गंदगी एयर कचड़े को साफ कर पुताई भी किया गया।
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई तखतपुर के तत्वाधान में एस एफ डी के तहत् लोगो के आस्था का प्रतीक नर्मदा मइया धाम बेलपान में मंदिर परिषर एवम कुंड में जमे हुए कचरे ,प्लस्टिक आदि की साफ सफाई की गई ,एवम कुंड के दीवारों को चूने से रंगा गया । इस सफाई अभियान को देखने आए ग्रामवासी व सभी लोगो कार्य की सराहाना की एवम ग्राम वासियो ने भी संकल्प लिया कि हम भी माँ नर्मदा को हमेशा साफ रखेंगे।इस सफाई अभियान में प्रमुख रूप से बिलासपुर विभाग सह संयोजक योगानंद साहू , जिला संयोजक राघवेन्द्र पांडेय , नगर अध्यक्ष रामस्नेही पटेल , प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मोहन पाण्डेय एवम खुशबू ठाकुर ,नगर मंत्री सूरज रजक ,एस एफ डी प्रमुख सोनू यादव, शुभम क्षत्रिय ,पंकज साहू ,राकेश , स्वेता,यश , पंकज,निखिल ,भूषण, मनोहन, , मधु,खुशबू तिवारी, रूपेश, प्रांशु, दीपक, अरमान ,प्रताप ,अंचल ,विक्रम ,प्रकाश ,दद्दू ,मनीष, सागर, चौकी ,राजेश ,एवं अन्य कार्यकताओं ने अपना सहयोग दिया|