मस्तूरी
सूरज सिंह- ग्राम पंचायत मचहा में प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए मजदूरों को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।यह मजदूर क्वारंटाइन सेंटर से निकलकर गाँव मे घूम रहे है।होटलों में जाकर नाश्ता कर रहे है।जिम्मेदार व्यक्ति इस बात को गंभीरता से नही ले रहे है।जबकि मस्तूरी क्षेत्र में कोरोना मरीज थोक में निकल रहे हैं।
ग्राम पंचायत मचहा में प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन करने में भारी लापरव्ही बरती जा रही है।इसके कारण गाँव मे कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है।यहॉं दूसरे राज्य से आये मजदूर क्वारन्टीन सेंटर से निकल कर पूरे गांव में घूम रहे है ।होटल में जा कर समोसे ले रहे है और पंचायत के जिम्मेदार नदारत है ।जबकि सभी को पता है कि प्रदेश में मिल रहे ज्यादातर कोरोना मरीज प्रवासी मजदूर ही है।अभी कुछ दिन पहले मस्तुरी जनपद के ग्राम सोंठी में पहले 13 लोग पोजिटिव मिले थे, फिर वहा एक दिन पहले 40 लोग पॉजिटिव मिले है ।कारण बस इतना था कि क्वारन्टीन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का उपयोग न करना जिसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ रहा हैं। इसके बाद भी मस्तुरी क्षेत्र में शासन प्रशासन नींद में ही है और पता नही कब नींद खुलेगी। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत मचहा का है क्वारन्टीन सेंटर से लोग जब चाहे निकल जा रहे है।जब चाहे अंदर आ जा रहे है और ताज्जुब की बात तो ये है कि सरपंच और सचिव ने यहाँ एक भी चौकीदार नही रखा है। इनमें से किसी एक का भी रिपोर्ट पोसिटिव आया तो क्या स्थिति होगी। वही इस पूरे मामले में सरपंच देवीलाल ध्रुव अपना बचाव करते नजर आए उनका कहना है कि चौकीदार अलग से नही लगाए है पर पंच लोग ड्यूटी देते है। दिन में और सचिव जवाहर लाल का कहना है कि मैं अपना काम कर रहा हूँ सरपंच को कई बार समझाया हूँ पर वो न तो मेरी सुनते है ना अपना दिमाग लगाते है। दूसरे की बात में ही आकर काम करते है ,तो मैं क्या करूँ। मेरा जो काम है मैं कर रहा हूँ। वो सब काम सरपंच का है सरपंच जाने। वही इस पूरे मामले में होटल वाले सखवा पटेल का कहना है कि मुझे पता ही नही था कि ये बाहर से आ कर क्वारन्टीन सेंटर में रह रहे है इसलिए मैंने उनको सामान दिया। वो मेरे यहाँ से समोसा ले कर गए है कल की बात है ।दोनों का नाम प्रेम,व रामप्यारे है गांव के लोगो का व खुद गांव के पंच का कहना है कि सरपंच कोरोना को लेकर भारी लापरवाही कर रहे है। जिसका परिणाम पूरे गांव को उठाना पड़ सकता है। हालांकि गांव वाले ने इन सबको रोकने के लिए आला अधिकारियों को सूचित कर दिया है लोगो को अधिकारियों का आने का इंतजार है।
देखें वीडियो