कर्मचारी संगठन ने कैंटीन शुरू करने की,की मांग,सोमवार से शुरू होने का मिला आश्वासन

बिलासपुर

ब्यूरो- रायपुर में मंत्रालय और संचालनालय में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियो को कार्यालयीन समय मे खाने पीने की समस्या हो रही है।इसका कारण मुख्य शहर से दूरी और लॉक डाउन के कारण दुकानों का न खुलना है।इसके लिए मंत्रालय भवन में संचालित होते रहे कैंटीन को फिर से शुरू करने की मांग संचालनालय के अधिकारी कर्मचारी संगठन द्वारा किया गया है ।इसके जवाब में कैंटीन को जल्दी ही चालू करने का आश्वासन मिला है।

छत्तीसगढ़ संचालनालय(विभागअध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ ने इंद्रावती भवन नवा रायपुर में संचालित होते रहे कनतीं को पुनः खोलने की मांग की है।मुख्य सचिव और एनआरडीए को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि कैंटीन विगत 3 माह से महामारी कोरेना के नाम से बंद है । इंद्रावती भवन में लगातार कर्मचारी शासकीय कार्य का संपादन कर रहे हैं ।पुराना रायपुर से नया रायपुर 30 किलोमीटर रोज आने जाने और वहां भीषण गर्मी में खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध नहीं होने के कारण कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ संचनालय (विभागाध्यक्ष) शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी ने बताया कि कर्मचारियों की समस्या को देखते हुए कर्मचारी हित में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शासन की गाइडलाइन अनुसार अन्य जगह रायपुर में खुले होटलों की भांति इंद्रावती भवन की कैंटीन भी प्रारंभ करने एनआरडीए के सीईओ और कैंटीन संचालन करने वाले विभाग राष्ट्रीय आजीविका मिशन के महाप्रबंधक को ज्ञापन मांग पत्र देकर शीघ्र ही कैंटीन खोलने की मांग संगठन द्वारा की गई है।इनके प्रतिउत्तर में कैंटीन प्रभारी द्वारा सोमवार से कैंटीन प्रारंभ करने आश्वासन दिया गया है। ज्ञात है की इससे पूर्व 11 बिंदुओं पर मांग पत्र 22 मई को संगठन द्वारा मुख्य सचिव आर पी मंडल को ज्ञापन दिया गया है,जिसमें एक बिंदु इंद्रावती भवन की कैंटीन प्रारंभ करने की भी मांग की गई थी।कैंटीन प्रभारी से संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा चर्चा करने पर कहा एनआरडीए से निर्देश प्राप्त होने के बाद कैंटीन प्रारंभ कर दिया जाएगा । संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी ने बताया कि इस वैश्विक महामारी में राज्य के कर्मचारी लॉक डाउन में भी कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के बावजूद भी अपनी जान जोखिम में डालकर विभागाध्यक्ष कार्यालय मैं शासकीय कार्य का संपादन कर रहे हैं। संगठन द्वारा कर्मचारियों की सुविधा हेतु इंद्रावती भवन में शीघ्र ही कैंटीन प्रारंभ करने निर्देश देने की मांग किया गया है । ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से संघ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर , महासचिव पुरुषोत्तम पमनानी, संचार प्रभारी नवीन अग्रवाल, जयंत यादव, राजेश वरकडे, सुनील कुमार, सीएल शर्मा, रामसागर कोसले पीआर अहीर पीआर ठाकुर , आर के अटले, मंजू कुजूर, अल्पना दाऊ , गौरी छुरा, मुकेश राजपूत, मुकेश जगत, रजनीश शर्मा, दीपक देवांगन , वीरेंद्र राठौड़, शेखर साहू आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *