मस्तूरी
ब्यूरो- बेजा कब्जा करने वाले अब शासन की योजना के आड़े आने लगे हैं।निर्माणाधीन गौठान पंर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कब्जा कर लिए जाने से, गौठान का निर्माण कर रुका हुआ है। इसकी शिकायत एसडीएम कार्यालय मस्तूरी और पचपेड़ी थाना में किया गया है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/06/IMG-20200601-WA0009-768x1024.jpg)
ग्राम पंचायत गोड़ाडीह में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बारी योजना के अंतर्गत गाँव मे गोठान निर्माण होना है, जिसके लिए गांव में जमीन की जरूरत पड़ेगी पर गांव में ही कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा गोठान के लिए चिन्हित किए गए जमीन को कब्जा कर लिया गया है। ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा कई बार बोलने व समझाइस के बाद भी असामाजिक तत्वों के द्वारा कब्जा नहीं हटाया जा रहा है ।इसके कारण गोठान निर्माण का कार्य रुका पड़ा है। इस संबंध में आज समस्त ग्राम वासियों ने एसडीएम कार्यालय मस्तूरी में लिखित में शिकायत किया है कि कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन पर जिस पर गोठान का निर्माण होना था कब्जा कर लिया गया है और बार-बार समझाइश के बाद भी अभी तक उस जमीन को छोड़ा नहीं गया है ।इसके कारण गोठान निर्माण का कार्य रुका हुआ है। यह शिकायत एसडीम कार्यालय मस्तूरी के अलावा पचपेड़ी थाना में भी किया गया है ।जिससे जल्द से जल्द गोठान निर्माण का कार्य फिर से शुरू किया जा सके। यह योजना छत्तीसगढ़ सरकार की पहचान बन गई है, जिससे लोगो को रोजगार भी प्राप्त होता है ।गांव के जानवरों को भी इसका फायदा मिल जाता है।