तखतपुर
ब्यूरो- बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशानुसार कोरोना मरीजों की संख्या ,प्रकरणों दुगने होने की दर और प्रति लाख जनसंख्या के सैंपल परीक्षण के आधार पर आज छत्तीसगढ़ के अलग अलग शहरों और विकासखंडों को रेड ऑरेंज और ग्रीन जोन में बांटा गया है। तख़तपुर को रेड जोन में शामिल किया गया है ।

प्रवासी मजदूरों के आगमन के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते मरीजो की संख्या को देखते हुए । छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों और विकास खंडों को अलग अलग जोन में बांटा है। इसका आधार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश है ,जिसमें किसी क्षेत्र विशेष में कोरोना मरीजों की संख्या, उसके दुगने होने की दर और सैंपल परीक्षण प्रति लाख जनसंख्या के आधार पर क्षेत्र विशेष को निर्धारित अलग-अलग रंग हैं। इसके अनुसार तखतपुर विकासखंड को रेड जोन में शामिल किया गया है। इसके अलावा बिलासपुर जिले के मस्तूरी को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। तखतपुर में पिछले 2 दिनों में 5 कोरोना मरीज मिले हैं, इसके कारण तखतपुर को रेड जोन में शामिल कर दिया गया है। जिला प्रशासन पूर्व से ही तखतपुर और क्षेत्र के 3 गांव को कंटेनमेंट क्षेत्र के रूप में घोषित करके लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है। अब सामान्य प्रशासन द्वारा संपूर्ण तखतपुर विकास खंड को रेड जोन घोषित कर दिया गया है ,इसके कारण लॉक डाउन के नियमों में और कढ़ाई होना संभावित है।