तख़तपुर
ब्यूरो-तख़तपुर में नशे के कारोबारियों पर आज जनता की मदद से बड़ी कार्यवाही हुई है।दो विक्रेता और सह विक्रेता को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।उनके कब्जे से 98 नग रेकसोजेसिक इंजेक्शन, एविल 10ml का 27 नग तथा 2 ml का 22 नग विक्री रकम कुल 6400 रु जब्त किया गया है।

प्राप्त जनाकारी के अनुसार तख़तपुर के ठाकुर देव मंदिर चौक के पास में संतोष देवांगन पिता द्वारिका देवांगन उम्र 26 वर्ष और योगेश देवांगन पिता द्वारिका देवांगन उम्र 29 वर्ष नशे का कारोबार करते है।मोहल्ले वालों को पता चला कि कुछ और नाश्व के सौदागर भी आये हुए है।मोहल्ले वालों।ने नशे के सौदागरों के घर को घेर लिया और पार्षद प्रतिनिधि और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने योगेश और संतोष के साथ दीपक ठाकुर पिता मनोहर सिंह उम्र 25 वर्ष अमित ठाकुर पिता ललित सिंह उम्र 22 वर्ष आलोक पांडे पिता रामकिशोर उम्र 32 वर्ष सभी साकीनाम तखतपुर को नशीली दवा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से98 नग रेकसोजेसिक इंजेक्शन, एविल 10ml का 27 नग तथा 2 ml का 22 नग विक्री रकम कुल 6400 रु जब्त किया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
