तहसीलदार पहुंचे क्वारंटाइन सेंटर,मजदूरों और भूखी बच्ची से पूछा हाल !

बेलगहना

रविराज रजक-MKM की खबर पर अधिकारियों का संज्ञान लेना लगातार जारी है।MKM की खबर पर संज्ञान लेकर कोटा तहसीलदार पहन्दा के क्वारंटाइन सेंटर पहुँचकर क्वारंटाइन किये गए मजदूरों से बात की भूख से व्याकुल बच्ची का हाल चाल पूछा और चॉकलेट बिस्कुट दिया।

MKM अपने सामाजिक सरोकारों और समाज के कमजोर लोगो के मुद्दों को उठाने के दायित्व को लगातार निभा रहा है।और इसकी विश्वसनीयता पर अधिकारियों को भी विश्वास होता जा रहा है।एल बार फिर MKM की खबर पर संज्ञान लेकर कोटा तहसीलदार शिवम पांडेय पहन्दा क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे और क्वारंटाइन किये गए मजदूरों से बात की।उनका हाल चाल तथा भोजन व्यवस्था की जानकारी ली।भूख से व्याकुल बच्ची को चॉकलेट बिस्कुट दिया।तथा लोगो अपना मोबाइल नंबर देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क करने को कहा।

MKM ने कल क्वारंटाइन सेंटरों में रखे गए प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा को बताते हुए खबर लगाया था।जिसमे एक बच्ची के दिनभर से भूखे रहने की और खाना नही दिए जाने की बात लिखी थी।इसी खबर पर तहसीलदार शिवम पांडेय ने संज्ञान लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *