Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

शराबी पति की मारपीट से तंग पत्नी ने रची खौफ़नाक साजिश

  • Posted on May 12, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

बेलगहना

रविराज रजक- झूल बाई बैगा पति राजू बैगा नाम की एक महिला बेलगहना चौकी आकर बताती है कि कुछ नकाबपोश लोगो ने घर में घुसकर उसके पति को मार दिया है और उस पर भी हमला किया ।किसी तरह वह बच आयी है।चेहरे पे गमछा बंधे होने के कारण वह हत्यारो को।नही पहचान पाई है।पुलिस घर जाकर लाश का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज देती है और तफ्तीश में जुट जाती है।24 घंटे के अंदर ही मामले का पर्दाफाश हो जाता है और पत्नी की झूठी कहानी का सच सामने आ जाता है।

मामला कुछ इस तरह है दिनांक10 मई की रात को बेलगहना क्षेत्र की लुफा गांव में रहने वाली झूल बाई बैगा पति राजू बैगा बेलगहना चौकी आकर बताती है कि रात में उसके घर कुछ नकाबपोश लोग घुस आए थे। पति की गला दबाकर हत्या कर दी है,और उस पर भी जानलेवा हमला किया है।किसी तरह वह बच आयी है।हत्या की जनाकारी होने पर पुलिस घटना स्थल जाकर मौका मुआयना कर तफ्तीश में जुट जाती है।24 घंटे के अंदर हत्यारे भी गिरफ्त में होते है और हत्या की साजिश रचने वाले भी।दरअसल हत्या की खौफनाक साजिश झूल बाई ने ही रची थी ।पुलिस की कड़ी पूछताछ में टूटकर उसने सारी कहानी बयान कर दी,जो इस तरह है।मृतक राजू आदतन बदमाश और शराबी था वह रोज अपनी पत्नी झूल बाई से मारपीट करता था।रोज रोज की मार पीट से बचने उसने हत्या की योजना बनाई और इसमे पड़ोसी चंदन सिंह बैगा बहरामुड़ा, जंगलू गौड़ घोंघाडीह थाना कोटा को साथ लिया और उन्होंने दो अन्य साथी कैलाश आर्मो,सूर्य प्रकाश धुर्वे भी शामिल कर लिया । हत्या वाली रात सभी चोरी-छिपे बाड़ी के रास्ते से उनके घर में घुसे और मृतक के गले में गमछा लपेटकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।इस तरह पुलिस ने मामले को 24 घंटे के अंदर सुलझाते हुए पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Post navigation

तहसीलदार पहुंचे क्वारंटाइन सेंटर,मजदूरों और भूखी बच्ची से पूछा हाल !
आबकारी के पैसों से मजबूत की जाएगी प्रदेश की अधोसंरचना, आबकारी कर में होगी वृद्धि

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI