बिलासपुर
ब्यूरो-
सकरी पुलिस ने चोरी के एक मामले का का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बायो जामिन तथा अमेज एक्स जैविक खाद बाल्टी तथा पैकेट में कुल 76 किलोग्राम और एक ऑटो जब्त किया गया है।
सकरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही थी,जिन पर नियंत्रण करने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने निर्देश दिए थे। थाना प्रभारी रविंद्र यादव अपनी टीम के साथ चोरी प्रकरणों के संदेही को लगातार दबिश देकर पूछताछ कर रहे थे। दिनांक 4 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि आदतन चोर जलेश्वर पाल पिता गोविंद पाल उम्र 20 वर्ष और राजेश साहू पिता मुखीराम साहू 27 वर्ष दोनों निवासी सकरी के द्वारा 30 अप्रैल को अग्रवाल ट्रेडर्स गोदाम शांति नगर से जैविक खाद की बाल्टी तथा पैकेट चोरी किया गया है।वे जैविक खाद को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। आरोपियों को हिरासत में लेकर अलग-अलग पूछताछ करने पर उन्होंने अग्रवाल ट्रेडर्स के गोदाम में चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोपियों ने बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए घरों का कुंदा तोड़कर चोरी करते हैं। खाद गोदाम में भी घुसकर अपना शौक पूरा करने के लिए चोरी किया था। जिससे ऑटो क्रमांक सीजी 10 एवी 85 74 में रख कर बेचने निकले थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24-24 किलोग्राम के बायोजामीन खाद की दो बाल्टी, 10-10 किलोग्राम के अमेज एक्स खाद की दो बाल्टी तथा 4-4 किलोग्राम के दो पैकेट कुल वजन 76 किलोग्राम जैविक खाद तथा ऑटो को जप्त कर ।विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। प्रकरण के जांच में थाना प्रभारी रविंद्र यादव के साथ उप निरीक्षक मनोज पटेल प्रधान आरक्षक अशोक चौरसिया, आरक्षक अभिजीत डाहिरे का भी योगदान रहा।