एक तरफा प्यार में पड़े युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मस्तूरी

सूरज सिंह-युवती के एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने यूपी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने की सूचना पर युवती के घर आकर घरवालों को धमकाने लगा जिस पर युवती के घरवालों ने मस्त्तुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है

मसूरी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कटोरा में रहने वाली लड़की राधिका की दोस्ती मुड़पार के रहने वाले रोहित डेहरिया नाम से लड़के से हो गई थी रोहित राधिका की इस दोस्ती को प्यार समझ कर उससे एक तरफा प्यार करने लगा और शादी के सपने देखने लगा उसने राधिका के घर वालों को भी शादी का प्रस्ताव भिजवाया किंतु राधिका के घरवालों नहीं रोहित के इस प्रस्ताव को मना कर दिया इसके बाद रोहित आए दिन लड़की के घर आकर विवाद करने लगा और शादी लिए दबाव बनाने लगा इससे तंग आकर राधिका 12 अप्रैल को बिना बताए कहीं चली गई जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी राधिका की गुमशुदगी का पता चलते ही रोहित डेहरिया राधिका के घर आकर घर वालों से विवाद करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा इससे डरकर युवती के घरवालों ने मस्तूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया। थाना मस्तूरी ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294,452,506,भादवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *