बेलगहना
रवीराज रजक- रोजी मजदूरी करने बाहर गए मजदूर लॉक डाउन की वजह से बाहर ही फंसे हैं ।उन्हें वहां काम नही होनेके कारण आर्थिक समस्या के साथ राशन की कमी का भी सामना करना पड़ रहा है।तेलंगाना में फंसे ऐसे ही 36 मजदूरों की सूचना मिलने पर भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने उन्हें राशन सामग्री की सहायता पहुंचाई है।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200423-WA0079-768x1024.jpg)
कोटा ब्लाक के ग्राम पहाड़ बैशाली खुर्द वैशाली के 36 मजदूर तेलंगाना राज्य के मेंढक जिले में रोजी मजदूरी के लिए गए हुए थे। लॉक डाउन में फंस जाने की वजह से काम बंद हो गया और राशन सामग्री खत्म होने के कारण परेशान थे। इस पर मजदूरों ने मोहम्मद मजहर खान और राजेश कश्यप से संपर्क किया और उन्हें अपनी मजबूरियों से अवगत कराया। मजहर खान ने भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से संपर्क कर उनकी स्थिति से अवगत कराया। प्रबल प्रताप जूदेव ने इसे गंभीरता से लेते हुए भाजयुमो के पदाधिकारी से बात कर तेलंगाना में फंसे हुए मजदूरों को सब्जी राशन की व्यवस्था कराई। इससे गांव के मजदूर परेशान लोगों को राहत मिल पाई उन्होंने प्रबल प्रताप जूदेव को धन्यवाद दिया।
![](https://mishrakimirchi.com/wp-content/uploads/2020/04/IMG-20200423-WA0082-1024x768.jpg)