लेकर जा रहे थे अवैध शराब, दुर्घटना ने पहुंचाया अस्पताल

तख़तपुर

ब्यूरो-तख़तपुर के नजदीकी ग्राम नगोई में एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में उसमे सवार दो व्यक्ति घायल हों गये है।घायलों को 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।संभवतः घायल महुआ शराब का अवैध परिवहन कर रहे थे।

तख़तपुर के नगोई ग्राम में एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोग दुर्घटना में घायल हो गए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सोनबन्धा निवासी अरुण अनंत पिता धरम अनंत उम्र 21 वर्ष और वीरेंद्र पिता शिवदास उम्र 17 वर्ष सोल्ड हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल से नगोई से गुजर रहे थे कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गयी,जिससे दोनों गिरकर घायल हो गए।गांव वालों ने 112 में सूचना दी ।112 ने तत्काल पहुंचकर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तख़तपुर पहुंचाया।जहां डॉक्टरों के प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल बिलासपुर रेफेर कर दिया।अरुण को बांये हाथ की कलाई और सिर में चोट आई है।जबकि वीरेंद्र को आंतरिक चोट आई है।

दुर्घटना स्थल पर महुआ शराब के पॉलिथीन पैकेट के फटने से बहे महुआ शराब और दोनों के सोनबन्धा निवासी होने से शराब के अवैध परिवहन की आशंका जताई जा रही है।अभी लॉक डाउन होने और शासकीय शराब दुकानों के बंद होने के कारण क्षेत्र में महुआ शराब का अवैध व्यापार जोरो पर है।ग्राम सोनबन्धा इसके लिए कुख्यात भी है।आज हुई दुर्घटना में शराब के पॉली पैकेट ने फटकर क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की पुष्टि करते हुए ।एक प्रश्न चिन्ह पुलिस और उसके पेट्रोलिंग तथा जांच पर भी लगाता है।इतने कड़े लॉक डाउन और पेट्रोलिंग के बाद भी आखिर शराब का अवैध परिवहन कैसे हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *