Skip to content
MISHRA KI MIRCHI

MISHRA KI MIRCHI

  • Home
  • Politics
  • National
  • International
  • Sports
  • Travel
  • Local News
  • Health
  • Tech

अमूल का स्टीकर लगा,ले जा रहा था महुआ। खुशबू ने पकड़वा दिया!

  • Posted on April 12, 2020
  • 0
  • Posted by Mishra Ki Mirchi

जरहागाँव

ब्यूरो- जरहागाँव थाना ने अमूल दूध का पोस्टर लगाकर महुए का अवैध परिवहन करते ट्रक और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है।ट्रक में ढाई लाख रुपये की कीमत का 10 टन महुआ भरा हुआ था।

लॉक डाउन में अवैध धंधे करने वालो के द्वारा इमरजेंसी सेवाओ के स्टिकर और पोस्टर लगाकर अवैध परिवहन भी किया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला आज जरहागाँव थाना अंतर्गत बिलासपुर-मुंगेली बॉर्डर चेक पोस्ट में पकड़ में आया है।जरहागाँव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉक डाउन में आवागमन करने वालों की सख्ती के साथ जांच की जा रही है।आज बिलासपुर-मुंगेली के बरेला चेक पोस्ट पर एसडीओपी साधना सिंह और थाना प्रभारी कविता धुर्वे चेकिंग कर रही थी।चेकिंग के दौरान एक ट्रक क्रमांक सीजी 08जेड 7265 को रोका गया।ट्रक में आमूल दूध का पोस्टर और कांच में आवश्यक सेवा दूध, अमूल दूध का स्टिकर भी लगा हुआ था।ट्रक को रोककर चालक को ट्रक चेक कराने कहा गया।ट्रक के रुकते ही महुए की खुशबू आने लगी। आशंका होने पर ट्रक के अंदर जांच करने पर अमूल दूध के स्थान पर महुआ भरा हुआ था।महुए का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर ट्रक नको महुए सहित जब्त करते हुए ड्राइवर के विरुद्ध लॉक डाउन तोड़ने और वनोपज के अवैध परिवहन का अपराध दर्ज करते हुए कार्यवाह की गई।इसमे चालक दिनेश सप्रे पिता मनहरण सप्रे उम्र 30 वर्ष निवासी देवरी जिला मुंगेली ने पूछताछ में बताया कि महुआ को रायपुर से लाकर तखतपुर में छोड़ना था।पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 और वन अधिनियम की धारा 4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर 10 टन महुआ कीमती ढाई लाख को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Post navigation

लेकर जा रहे थे अवैध शराब, दुर्घटना ने पहुंचाया अस्पताल
केंद्र के निर्देशानुसार होगा लॉक डाउन पर निर्णय-भूपेश बघेल

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MISHRA KI MIRCHI