मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-बाज़ार और बैंक में अधिक भीड़ करने और एक दूसरे से पर्याप्त दूर नही रखने पर मस्तूरी पुलिस ने लोगो सोशल डिस्टेंस सीखाया और भीड़ नही करने की हिदायत दी।साथ ही अनावश्यक घूमने पंर कार्यवाही कर वाहन जब्त किए जाने की चेतावनी भी दी।
मस्तूरी पुलिस ने बाज़ार और बैंकों में लोगो द्वारा भीड़ लगाकर काम करने और एक दूसरे से पर्याप्त दूरी नही बनाकर रखने पर लोगो को इसके विषय मे समझाया और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की हिदायत दी।शुक्रवार की सुबह बाजार लगने के सामने पर बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया। इस बात की पूरा ध्यान रखा गया कि बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो और लोग सामाजिक दूरी कभी पालन करें।साथ ही लोगों को खरीददारी करते समय किसी तरह की कोई परेशानी भी ना हो । सभी लोगों को सब्जी प्राप्त हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया। बाजार को निर्धारित समय पर बंद भी करा दिया गया । इसी तरह से मस्तूरी में सभी बैंकों में मस्तूरी पुलिस के द्वारा बैंक में आए हुए ग्राहकों को सामाजिक दूरी बनाकर लेनदेन करने की समझाइश दी गई, और उसका पालन कराया गया ।मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह ने बताया की आज से जनधन योजना के तहत संचालित खातों में पैसे आने प्रारम्भ हो गए हैं ।साथ ही आज साप्ताहिक बाजार होने से मस्तूरी में थोड़ी आवागमन बढ़ी है।धारा 144 के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से साप्ताहिक बाजार में पुलिस बल लगाया गया और बाजार समय से बन्द कराया गया। सभी बैंक में पेट्रोलिंग करा कर सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया गया और बैंक की आड़ में बेवजह घूमने वालों को जोंधरा चौक में समझाइश दी गई। आगे से बेवजह घूमते पाए जाने पर बाईक ज़ब्त कर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गई। आपको यह बताते चले कि जब से लॉक डाउन हुआ है तब से मस्तूरी पुलिस मस्तूरी में पूरी तरह से सक्रिय है जहां पर एक्शन लेने की जरूरत होती है ।वहां पर एक्शन भी लिया जा रहा है। और लॉक डाउन को पूरी तरह सफल बनाने के लिए मस्तूरी पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।इसी का नतीजा है कि अभी तक मस्तूरी में लॉक डाउन पूरी तरह सफल भी दिखाई दे रहा है।