नशे के सौदागर धरे गए, एसडीओपी ने की कार्यवाही

बेलगहना

रविराज रजक/संतोष ठाकुर

बेलगहना-एसडीओपी रश्मित कौर चावला के।नेतृत्व में बेलगहना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए नशे के सौदागर दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए,उनसे 140 बोतल नशीली दवा जब्त की है।

करगी रोड कोटा बेलगहना चौकी रेलवे स्टेशन के पास मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस विभाग की टीम को निर्देशित किया गया था कि अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थ की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने निर्देशित किया गया था जो कि आज काले रंग के पल्सर मोटरसाइकिल में दो युवकों द्वारा नशीली मादक पदार्थ सिरप का परिवहन करते हुए पेंड्रा से बेलगहना की ओर आ रहे थे कि इसकी सूचना अनुभाग अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती रश्मीत कौर चावला को इस मामले की सूचना दी गई उनके मार्गदर्शन में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा ग्राम बेलगहना रेलवे फाटक के पास निशानदेही पर हमारा स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर काले रंग की पल्सर क्रमांक सीजी ट्रेन ए डी डब्ल्यू 3355 मैं सवार होकर जा रहे थे पुलिस द्वारा उनके पूछताछ की गई तो दोनों युवक की पुलिस की कढ़ाई करने पर द्वारा अपना नाम निहाल दे दवे पिता स्वर्गीय उम्र 22 वर्ष निवासी टिकरापारा बिलासपुर दूसरा युवक संजय कुमार साहू पिता स्वर्गीय शंकरलाल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी पटाता बताया गया कि तलाशी लेने पर 140 बोतल नशीली सिरप पुलिस ने बरामद कर ली इनकी कीमत ₹16800 बताई गई है उन दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21 के तहत कार्रवाई किया गया इस कार्यवाही के दौरान चौकी प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्रा प्रधान आरक्षक वीरेंद्र नेताओं की अहम भूमिका रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *