कड़ी पुलिस चौकसी के बीच पान ठेले से सामान हुए चोरी।

बेलगहना

रविराज रजक

बेलगहना-देश भर में लॉक डाउन है ।लोगो को घर से निकलने पर पाबंदी है।पुलिस घर से निकलने वालो कि जमकर आवभगत भी कर रही है।लेकिन इतनी चौकसी के बाद भी चोरो के हौसले इतने बुलंद है कि अपना हाथ साफ करने से नही चूक रहे हैं।ऐसा ही एक मामला बेलगहना चौकी में दर्ज कराया गया है।जिसमे प्रार्थी ने अपने पान ठेले में चोरी की शिकायत की है।

पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू और लॉक डाउन है।जगह-जगह पुलिस की कड़ी चौकसी है ताकि कही से किसी के द्वारा भी लॉक डाउन और धारा 144 का उलंघन न होने पाए ।जो उलंघन कर रहे हैं उन्हें प्रसाद के साथ एफआईआर की कॉपी भी मिल रही है।इतनी कड़ी चौकसी के बीच यदि किसी के दुकान में चोरी हो जाये तो सारी कवायद पर प्रश्न चिन्ह लगना लाज़मी है।ऐसा ही एक मामला बेलगहना में सामने आया है।बेलगहना चौकी अंतर्गत बेलगहना ग्राम पंचायत में पान ठेला करने वाले मेहुल गुप्ता ने चौकी आकर मामला दर्ज कराते हुए बताया कि बीती रात अज्ञात चोरों के द्वारा उसके पान ठेले का ताला तोड़कर नकदी एवं समान पार कर दिया गया है।मेहुल गुप्ता ने बताया कि पूर्व में भी कई बार चोरी मेरे ठेले में हुई है मगर चोर पकड़े नही जा सके है। इस बार ठेले का सभी सामान पानी पाउच, पानी बॉटल ,गुटखा, पान मसाला इत्यादि चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है, जिसकी कीमत लगभग ₹10000 की होगी ।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।मगर इतनी चौकसी के बीच चोरी करने वाले चोरो के हौसले का अनुमान लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *