जनपद उपाध्यक्ष ने की अपील सामाजिक दूरी बनाए रखें

मस्तूरी

सूरज सिंह

मस्तूरी-पूरे विश्व मे जिस तरह से कोरोना महामारी फैली है। इसके कारण कई देशों में सम्पूर्ण लॉककडाउन किया जा चुका है और स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार भी ये साफ कर चुका है कि इसका अभी कोई इलाज संभव नही है। इसका एक ही इलाज है सोशल डिस्टेंसिंग यानी सामाजिक दूरी और जितना हो सके इसके बारे में लोगो को जागरूक कर शासन के आदेशों का पालन करे ।

मस्तुरी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष व युवा कांग्रेस मस्तुरी विधानसभा अध्यक्ष नितेश सिंह ने इसी कड़ी में मंगलवार को न सिर्फ मस्तुरी क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया बल्कि जरूरत मंदो को हजारो की संख्या में सेनेटाइजर व मास्क भी बाटे ।लोगो से आग्रह किया कि पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों का सहयोग करे । उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर समस्या है। न सिर्फ राज्य के लिए बल्कि हमारे पूरे देश व मानव समुदाय के लिए क्योंकि यह वायरस एक ब्यक्ति से दूसरे में एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है,इसलिए सामाजिक दूरी बहुत जरूरी हो जाती है ।उन्होंने अपने सभी जनपद सदस्यों से आग्रह किया कि वो सब भी अपने अपने क्षेत्र में लोगो की सहायता कर और जागरूकता व सामाजिक दूरी का पालन करे। लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क जैसे उपयुक्त सामग्री भी नहीं मिल पा रहा है।मस्तूरी क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोरों में यह सामग्री समाप्त हो गया है लोगों से अपील किया कि क्षेत्र में लगी धारा 144 की पूर्णता पालन करें और पलायन करके आ रहे लोगों की डॉक्टरी जांच करवाएं एवं गांव में उचित मूल्य की दुकान व सब्जी की दुकान में सामग्री लेते वक्त सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखें।उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने अपने जनपद क्षेत्र के वेद परसदा ,इटवा ,पाली, आँकडीह ,लावर,भोठीडीह, जैसे गांव में भ्रमण कर उपयुक्त सामग्री बाटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *