शासकीय और अनुदान प्राप्त अशासकीय शालाओं और मदरसा बोर्ड पर लागू होगा आदेश।
रायपुर
ब्यूरो
रायपुर-छत्तीसगढ़ शिक्षा संचालनालय ने आज मुख्यमंत्री के निर्देश पर आदेश जारी करते हुए सत्र 2019-20 के कक्षा पहली से आठवीं और 9वी और 11वी की परीक्षा को स्थगित करते हुए उन्हें अगली कक्षा में कक्षोन्नति दिये जाने का आदेश किया है।यह आदेश सभी शासकीय और अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों और मदरसा बोर्डो पर लागू होगा।
कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन के बीच आज मुख्यमन्त्री ने स्कूल शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शिक्षा विभाग को कक्षा 1ली से 8वी व 9वीं और 11वीं की सत्र 2019-20 की वार्षिक नही लेने का निर्देश दिया है।जिसके बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के विद्यालयों में कक्षा 1ली से 8वी तथा 9वी और 11वी की वार्षिक परीक्षा नही लेने का आदेश जारी कर संबंधित कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थी को कक्षोन्नत कर आगामी सत्र के लिए अगली कक्षा में प्रवेश देने को कहा है।जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में पहले से ही 1ली से 8वी तक विद्यार्थियो को किसी कक्षा में फेल नही किये जाने की नीति है,और उनका लगातार सतत मूल्यांकन होता रहता है।अतः ऐसे विद्यार्थी स्वमेव ही अगली कक्षा में प्रविष्ट हो जाएंगे इसलिए परीक्षा लेंने की आवश्यकता नही है।जबकि 9वी और 11वी की परीक्षा को इस वर्ष के लिए स्थगित किया गया है। यह निर्णय देश भर में कोरोना के कारण जारी लॉक डाउन की वजह से विद्यालयों के लंबे समय से बंद रहने और परीक्षा के लिए समय नही होने के कारण लिया गया है।प्रदेश भर में समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालय 13 मार्च से बंद है और आगामी 14 अप्रैल या जारी होने वाले आदेश तक बंद ही रहने की संभावना है।अतः यह निर्णय राज्य सरकार ने लिया है यह सभी शासकीय ,अशासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों और मदरसा बोर्डो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए लागू होगा।आदेश के अनुसार गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय को इस आदेश मे शामिल नही किया गया है।अतः गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय विद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थी के विषय मे निर्णय विद्यालय प्रबंधन के ऊपर निर्भर करता है।