घायल ने किया घायल

कोटा

हरीश चौबे

रतनपुर :– शिकार के लिए लगाए बम से घायल होकर बदहवास होकर घूम रहे जंगली सूअर ने पत्रकार और 112 कर्मी को घायल कर दिया है।मामला रतनपुर क्षेत्र के जुनाशहर जंगली क्षेत्र का है।जहां तालाब के किनारे बम लगाया था ।

घायल जंगली सूअर ने कवरेज करने गए पत्रकार और 112 कर्मी पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। रतनपुर क्षेत्र के जूना शहर जंगल किनारे में स्थित तालाब के पास शिकारियों ने शिकार के मकसद से बम लगाया हुआ था, जिसकी चपेट में आकर एक जंगली सूअर का जबड़ा उड़ गया। घटना में घायल बदहवास सूअर इधर-उधर भागने लगा । जिस पर कुछ ग्रामीण टंगिया लेकर उसे मारने पहुंचे थे । लेकिन वहां मौजूद विकास कश्यप ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है । और वो कभी भी आ सकते है। इसलिए बेवजह ग्रामीण जंगली सूअर का शिकार करने के आरोप में पकड़े जाएंगे।विकास कश्यप की समझाइश से ग्रामीणों ने तो सुअर को छोड़ दिया लेकिन बदहवास जंगली सूअर वही झाड़ी में छुप कर बैठ गया। सूचना के बाद वन विभाग ने भी अपना क्षेत्र ना होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने 112 को इसकी सूचना दी। 112 कर्मी राजेश मरावी और घटना की रिपोर्टिंग करने पत्रकार शिवम सिंह राजपूत मौके पर पहुंचे। इस दौरान घबराए घायल जंगली सूअर ने पत्रकार शिवम सिंह राजपूत और 112 कर्मी राजेश मरावी पर ही हमला कर दिया । जिससे उनके हाथ पैर और चेहरे पर चोटे आई है। जंगली सूअर बुरी तरह घायल है, इसलिए वह खतरनाक बन चुका है और कभी भी ग्रामीणों पर हमला कर सकता है । सूचना के बाद भी पुलिस और वन विभाग इस मामले में पूरी तरह उदासीन नजर आ रहे हैं जिससे वहां बड़ी घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *