मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-मस्तूरी जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोहर्शी सोन में शासन के दिशा निर्देश को पूरी तरह से अमल में लाया जा रहा है। लाकडाउन को सफल बनाने के लिए सरपंच व पंच परमेश्वर सभी लगे हुए है ।गांव के सभी जनप्रतिनिधियों व जागरूक लोगों की वजह से करोना वायरस से लडने के लिए ग्राम वासी कमर कसकर भिड़े हुए हैं। ग्राम पंचायत लोहर्शी सोन में सरपंच रंजीत ने अपने ग्राम पंचायत में स्वच्छता एवं सतकर्ता समिति का गठन किया है। पंच एवं गांव के लोग को भी शामिल किया गया है जो ग्राम पंचायत के अंदर आने व जाने वाले सड़क पर बेरियर लगाकर चोकीदारी कर रहे हैं। साथ ही लोगों को करोना वायरस से लडने के लिए जागरूक कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत में बाहरी लोग के आने जाने वाले की जानकारी बकायदा रजिस्टर में दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। साथ ही बाहर से रोजी मजदूरी कर के आने वालों को डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही गांव में आने दिया जा रहा है। और इनकी भी एक रजिस्टर मेंटेन किया जा रहा है ।जिसमे इनकी पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी ।गांव के ही मितेश मल्होत्रा ने बताया कि आज राशन कार्ड धारियों को राज्य शासन के आदेशानुसार उचित मूल्य की राशन की दुकान में राशन भी वितरित किया गया और राशन बाटते समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का भी पालन किया गया।