लॉक डाउन में दो बोतल शराब के साथ एक पकड़ाया

तखतपुर

संतोष ठाकुर

तखतपुर-प्रदेश में पहले से ही लागू लॉक डाउन में भी लोग न केवल घूम रहे हैं।बल्कि शराब की भी व्यवस्था कर ले रहे हैं।ऐसा ही एक शख्स आज महामाया चौक पर एसडीओपी की पकड़ में आ गया ।पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है।

देश प्रदेश में जारी लॉक डाउन को धता बताते कुछ लोग खुले घूम रहे है।ऐसे लोगो को सबक सिखाने आज प्रशासन ने कड़े कदम उठाए और बेवजह बाहर निकलने वाला की जमकर खातिर की।इस दौरान एक युवक शराब के साथ भी पकड़ा गया। एसड़ीओपी रश्मित कौर चावला एवं एसडीएम आनंद रूप तिवारी , तहसीलदार भूपेंद्र जोशी ने घर से बाहर निकलने वाले लोगो पर की कार्यवाई।एसडीओपी रश्मित कौर चावला की कार्यवाई में  एक युवक जेब में शराब की दो बोतले 500ml की ले कर घूमता दिखा ,जिस पर आबकारी एक्ट 34 (1) के तहत कार्यवाही किया गया। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉक डाऊन है। नगर के  विभिन्न मार्गो तहसील चौक ,पुराना मंडी चौक, महामाया चौक , पुराना बस स्टैंड एवं नया बस स्टैंड , हाई स्कूल रोड में सघनता के साथ  कार्यवाही की जा रही है। लोगों को घर में रहने की समझाइश दी गई। वहीं मोढे मार्ग में बाहर से आने जाने वाले को वापस भेजा गया। तखतपुर पुलिस लगातार शहर के विभिन्न मार्गों में लोगों को घर में रहने की समझाइश दी जा रही है। वहीं लाकडाऊन पर तखतपुर थाना प्रभारी पारस पटेल व टीम  जांच पड़ताल की जा रही है कहीं कोई घर से बाहर तो नहीं निकला बेवजह घुमने पर की जा रही है कार्यवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *