अपील
सरकार लगातार हम सबकी सुरक्षा के लिए प्रयास कर रही है।लेकिन हमारी मूर्खता देखिए कि हमे हमारी सुरक्षा के लिए भी प्रशासन की सख्ती की आवश्यकता पड़ रही है।क्या हम वास्तव में एक जिम्मेदार नागरिक और व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं?
सोचने का विषय है कि आज के फेसबुक व्हाट्सएप्प और अन्य सोशल मीडिया के जमाने में जब दूसरे देशों की भयावह तस्वीर और वीडियो लगातार वायरल हो रहे है।उसके बाद भी हमारी आंखें नही खुल रही है।तो हम लात खाने और मरने के ही अधिकारी हैं।कुछ लोगो की वजह से बाकी की तपस्या भी निष्फल हो जाएगा यह हमारी समझ मे नही आ रहा है। ऐसे लोगो और उनके परिवार वालो से अपील है कि भाई मरना है तो अपने घर पर ही मरो ।कुछ समय बाद चार कंधे मिल सकते हैं।लेकिन अगर यूं ही घूमते रहोगे तो तुम और तुम्हारा पूरा परिवार तो मरेगा ही समाज मे इतने लोग भी नही रहेंगे की किसी की लाश को कोई कंधा मिल जाये।फिर चील कौंवों और कुत्तो की पार्टी चलेगी।
इस तस्वीर को देख लो यह आने वाले समय की कहानी बता रहा है।इस तस्वीर को दिखाने का उद्देश्य डराना नही हमारी लापरवाही का परिणाम समझाना है।यदि हमने सरकार के निर्देशो की अनदेखी कर मनमर्जी की तो यही हाल होगा। हालांकि यह तस्वीर किसी और समय और घटना की है।मगर यदि हम सड़को पर घूमते रहे तो ऐसा ही होगा।हम अपनी मस्ती के लिए पूरे देश को संकट में नही डाल सकते।यह बात हमे समझना ही होगा।नही तो सरकार उस भाषा मे समझाएगी जिसमे आपको समझ आ जाये।बात से आये तो बात,लात से आये तो लात, और फिर भी समझ नही आये तो हवालात।क्योंकि आपकी गलती सबके किये कराए पर पानी फेर देगा और यह देश और राज्य श्मशान बन जायेगा।
ऐसा ही कुछ अभी इटली में हो रहा है।इटली में अभी कोई लाश को हाथ लगाने वाला भी नही है। जहां स्वास्थ्य सुविधा विश्व मे दूसरे नंबर पर आता है।तो यदि समझ है तो भारत की स्थिति की कल्पना (ऊपर दिए तस्वीर को देख कर )कर सकते हो।अपनी बेवकूफी से पूरे देश को संकट में नही डालो।घर पर रहो परिवार के साथ समय बिताओ क्या पता कल यह परिवार और हम रहे न रहे।जिंदगी जो चार दिन की है सही काम में लगाओ परिवार को सुरक्षित रखो और पूरे समाज को भी बचाओ।
घर पर रहें ,सुरक्षित रहें