कवर्धा
ब्यूरो
कवर्धा-कवर्धा जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर जिंदा गांव के सरपंच को गोली मार दिया गया है ।इलाज के लिए जाते हुए सरपंच पति ने आरोपियों के नाम के साथ उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।
देखें वीडियो
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज चंद्रवंशी इस बार के चुनाव में निर्विरोध सरपंच बनना चाहता था।लेकिन बिसेन कौशिक के चुनाव लड़ने से उसके मंसूबे धरे रह गए।यद्यपि चुनाव से पहले मनोज ने उसे नाम वापस लेने के लिए दबाव भी बनाया था मगर बिसेन ने नाम वापस नही कराया।इस बात की रंजिश के चलते आज गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है।