मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी-मस्तूरी पुलिस की सजगता और सक्र्रियता से एक बीएड छात्रा का मोबाइल फोन बरामद हो गया।इसके साथ ही चोरी करने वाला भी पकड में आ गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित मदन मोहन मालवीय शिक्षा महाविद्यालय लावर दर्रीघाट में बीएड द्वितीय वर्ष की छात्रा गायत्री पिता स्व. भारत लाल बसंत उम्र 26 वर्ष निवासी मुंडवा भाठा थाना कोसीर जिला रायगढ़ हाल मकम मस्तूरी ने थाने में 10 मार्च को मोबाइल चोरी होने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि मैदान मोहन मालवीय बीएड कॉलेज में 10 मार्च 2020 के तकरीबन 4:30 बजे प्रार्थीया अपनी पढ़ाई पूरी कर मस्तुरी आते समय कॉलेज के वाशरूम के बाहर अपना बैग जमीन में रखकर वाशरूम गई हुई थी। बाहर आकर वह सीधे मस्तूरी अपने किराए के रूम में पहुंची तो ।प्रार्थिया ने बैग से मोबाइल निकालना चाहा तब प्रार्थीया के बैग में उसका रेडमी नोट 6 प्रो ब्लैक 64GB कीमती ₹5000 का मोबाइल नहीं था। मोबाइल का आईएमइआई नंबर 8642 9704 087 1573 जिसमें एयरटेल कंपनी का सिम लगा हुआ है जिसे कोई अज्ञात चोर महाविद्यालय लावर में वाशरूम जाने के दौरान मेरी बैग से निकाल कर चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 90/ 2020 धारा 379 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया ।थाना प्रभारी मस्तुरी फैजुल शाह के नेतृत्व में गुम मोबाइल की पतासाजी पर साइबर सेल की तकनीकी सहायता लिया गया, जिसने मोबाइल एक अपचारी बालक के पास होने का पता चला।और उस अपचारी बालक से मोबाइल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया। आपको बताते चलें कि चोरी किए मोबाइल को बेचने के फिराक में था आरोपी ऐन मौके पर मस्तूरी पुलिस की सजगता ने उसके सारे किए कराए पर पानी फेर दिया।