पेंड्री में आयोजित वार्षिकोत्सव में शामिल हुए डॉ अलंग

मस्तूरी

सूरज सिंह

मस्तूरी-मस्तूरी के समीप पेंड्री में संचालित सांदिपनी पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस आयोजन का थीम ‘स्पंदन’ था।आयोजन में प्रशासनिक अधिकारियों का जा जमावड़ा देखने को मिला।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग थे।


पिंडरी में संचालित हो रहे सांदीपनि पब्लिक स्कूल में दूसरा वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन गरिमा पूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव का थीम ‘स्पन्दन’ के अनुसार सांस्कृतिक संध्या के आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की निराली व अनोखी छाया देखने को मिली। समारोह का शुभारँभ माँ सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में बिलासपुर जिला के जिलाधीश डॉ. संजय अलंग (आई ए. एस.) विषिश्ट अभ्यागत के रुप् में दुलेश्वर साहू (आई.एफ. एस.) संभागीय वन विकास निगम कोटा परियोजना, एवं उप-पुलिस अधिक्षक ग्रामीण मस्तूरी बिलासपुर श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा अतिथिगण मोनिका वर्मा (एस.डी. एम. मस्तूरी) नरेन्द्र वर्मा (डीप्टी कमीश्नर सेल टेक्स) प्रषांत ठाकुर (पुलिस अधिक्षक बेमेतरा), अभय नारायण राव(प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी) एलियास पब्लिक स्कूल बेमेतरा के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता की गरिमामय उपस्थिति रही। अतिथियों का स्वागत पुश्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेट कर सांदिपनी अकाडमी के चेयरमेन श्री महेन्द्र चौबे, विद्यालय के प्रधान अध्यापक जीतेन्द्र कुमार दास, नर्सिंग महाविद्यायल के प्राचार्य महेन्द्र वर्मन, उप प्राचार्य श्रीमती स्ंखातिर सेल्वी, शिक्षा महाविद्यालय के विभागाध्यास श्रीमती रीता सिंह, आई.टी.आई. प्रमुख सुनील कुमार प्रजापति तथा प्रषासनिक प्रमुख संजीव साहू द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में नृत्य, गीत, प्रहसन, नाटक कि प्रस्तुति, नव दुर्गा के नव रुपो की नयनाभिराम नृत्य नाटिका ने सभी का मनमोह लिया।छत्तीसगढ़ की संस्कृति से परिचय देती सुआ नृत्य, पंथी नृत्य सषक्त प्रस्तुति दी गई हास्य व्यंगय पर आधारित नाटक भोलाराम का जीव नाटक ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके अलावा रैम्प शो, हनुमान डांस, जल सरंक्षण, वन सरंक्षण आदि पर प्रकाष डालती अनेक रंगारंग कार्यक्रम की जीवंत प्रस्तुति से वार्षिकोत्सव दमक उठा। विद्यालय के प्रधान अध्यापक जितेंद्र कुमार दास ने स्वागत उद्बोधन एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में मुख्य अतिथि के आंसदी से बोलते हुए जिलाधीश श्री संजय अलंग के विद्यालय के शांत व सुरम्य वातावरण को बच्चो के अध्ययन के लिए अनुकुल बताते हुए विद्यालय की सराहना की। इसके अतिरिक्त अन्य अतिथियों ने भी अपने उद्बोधन दिया ।कार्यक्रम के अंत में नेहा यादव ने उपस्थित लोगो का अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती तरनजीत सलुजा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *