रायपुर
ब्यूरो
छत्तीसगढ़ शासन ने साल 2020 के लिए सार्वजनिक ,सामान्य अवकाश और ऐच्छिक अवकाशों की घोषणा कर दी है।शासन ने इस वर्ष कुल 15 सार्वजनिक 25 सामान्य और 47 एच्छिक अवकाशों की प्रकाशित की है। इस बार तीन सार्वजनिक अवकाश रविवार को पड़ रहे हैं ज8समय से 26 जनवरी निकल चुका है। जबकि मोहर्रम 30 अगस्त और दशहरा 25 अक्टूबर भी रविवार को पड़ रहे है।इसी तरह सामान्य अवकाशों में विश्व आदिवासी दिवस भी रविवार को ही है।
47 ऐच्छिक अवकाशों में से शासकीय कर्मचारी कोई भी तीन दिवस अवकाश ले सकते है।इसके अलावा स्थानीय स्तर पर कलेक्टरों द्वारा घोषित किये जाने वाले तीन अवकाश दिवस भी शासकीय कर्मियों को मिलेंगे।
देखे पूरी सूची करें डाउनलोड