मस्तूरी
सूरज सिंह
मस्तूरी – त्रिस्तरीय पंचायत के अंतर्गत जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्षो का शपथ ग्रहण कल सम्पन्न हुआ।मस्तूरी जनपद में अध्यक्ष सावित्री रामनारायण और उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने सभी जनपद सदस्यो सहित शपथ ग्रहण किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में तमेश सिंह, तुकेश सिंह, उपस्थित रहे।
मस्तूरी जनपद पंचायत में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 18 फरवरी को किया गया।जनपद पंचायत मस्तूरी में अध्यक्ष सावित्री रामनारायण राठौर व उपाध्यक्ष मस्तूरी नितेश सिंह व सभी जनपद सदस्यों ने निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करने की सपथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी के उपस्थिति में मस्तूरी जनपद कार्यालय में दोपहर के 1:00 बजे लिया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष सावित्री राठौर ने सब को साथ लेकर चलने और एक दूसरे के साथ मिलजुल कर ईमानदारी व निष्ठा से काम करने की बात कही।उपाध्यक्ष नितेश सिंह ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा की हम सब मिलकर मस्तूरी जनपद पंचायत के सभी क्षेत्र को विकास की ओर ले जाएंगे। आप सभी को मैं विस्वास दिलाता हूं कि मस्तूरी क्षेत्र को हम सब विकास की ऊँचाई पर ले जाएंगे। जिन्होंने हमें चुनकर यहां भेजा है उनकी उम्मीद वह विश्वास को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेंगे। और किसी का कोई भी काम यहाँ नहीं रुकने देंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में शंकर यादव,रामनारायण राठौर, विशाल सिंह,राहुल सिंह ,आकाश सिंह, भवानी, दीपक सिंह, उमेश सिंह,गजेंद्र सिंह ,नरेंद्र, रघु यादव,आशुतोष, रूपचंद,अंकित साहू दुर्गेश साहू,आदि सहित भारी संख्या में सभी क्षेत्रों के लोग उपस्थित रहे।