चौकी प्रभारी बेलगहना ने बुलाई नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की बैठक
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने चोरियों व असामाजिक तत्व पर लगाम कसने की लोगों ने रखी मांग
बेलगहना
रविराज रजक
बेलगहना-पदस्थ चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा ने आज शाम को ग्राम के ह्रदय स्थल पर स्थित चौक के निकट नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की। जिसमें लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली गई। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने यहां की यातायात व्यवस्था को सुधारने की मांग की। विशेषकर रविवार को यहां साप्ताहिक बाजार दिवस होने तथा उसी दिन भनवारटंक स्थित मरही माता के दर्शनार्थियों के वाहन की लंबी कतार होने तथा दुकानदारों द्वारा सड़क पर दुकान लगा लेने से उत्पन्न यातायात समस्या की ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। जिस पर चौकी प्रभारी ने बाजार दिवस को नागरिकों व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से दुकानदारों को व्यवस्थित दुकान लगाने की समझाइश देने तथा यातायात को परिवर्तित मार्ग से संचालित कराने की बात कही। तेज गति से फर्राटे भरने वाले लोगो,सड़क पर बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा करने वाले लोगों व सावर्जनिक स्थल पर नशाखोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई संबंधी नागरिकों की मांग पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन चौकी प्रभारी ने दिया है। वहीं उपस्थित जनों से सहयोग प्रदान करने की अपील करते हुए ग्राम के प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व पहरेदार नियुक्त करने की भी अपील की है ।उपस्थित जनों द्वारा चोरी की घटनाओं के बाद चोरों के नहीं पकड़े जाने पर चिंता व्यक्त की गई जिस पर चौकी प्रभारी ने इसे चुनौती मानकर शीघ्र ही चोरियों का पर्दाफाश करने व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की बात कही है । इस कार्यक्रम में संदीप शुक्ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बेलगहना जनपद सदस्य प्रभात पांडे नर्वदेश्वर पांडेय गणेश कश्यप जीतू शुक्ला अतुल अग्रवाल राकेश पांडे रवि राज रजक हसीब खान आशीष अग्रवाल हैप्पी गुप्ता मनोज गुप्ता अमित गुप्ता रामचंद्र मनोज बाजपाई कपिल जायसवाल गंधर्व आदि ग्रामवासी शामिल हुए।
