करगीरोड-कोटा
हरीश चौबे
सस्ते दामो में धान खरीद कर सरकार को चुना लगाने की फिराक में खरीदी कर अवैध भंडारण और परिवहन करने वालो पर प्रशासन सख्त रवैया अपनाए हुए है।लगातार छापेमार कार्यवाही कर धान जब्ती की जा रही है।1 दिसंबर से शुरू हुए शासन की धान खरीदी के बाद से अवैध-रूप से भंडारण कर रखे जगहों पर दबिश दे कार्यवाही के लिए पुलिस व प्रशासन के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर भी पुलिस व प्रशासन के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है।आए दिनों मीडिया में इस प्रकार की कार्यवाही में कभी पुलिस तो कभी प्रशासनिक-अधिकारियों के द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही से बिचौलियों व ब्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है।जो कि लगातार जारी है,
अवैध-रूप से धान-भंडारण कर घरों में दुकानों में रखे हुए जगह सहित छोटे-बड़े वाहनों में परिवहन कर रहे लोगो पर पुलिस व प्रशासन की छापामार कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में कोटा-ब्लॉक के ग्राम-पंचायत करगीकला के एक किराना दुकान में अवैध रूप से रखे 102 कट्टी धान की जानकारी मिलने पर अनुविभागीय-अधिकारी राजस्व आनंद स्वरूप तिवारी व अनुविभागीय-अधिकारी पुलिस-रश्मित कौर चावला की सयुंक्त कार्रवाई में करगीकला के रामावतार साहू के किराना दुकान में छापामार कार्यवाही करते हुए ।102 कट्टी धान को जप्त किया गया ।आगे की कागजी कार्यवाही एसडीएम कोटा के द्वारा की जारी रही है।
15 दिन देरी से शुरू हुए धान खरीदी के बाद से छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आर.पी.मंडल के द्वारा स्वयं निगरानी बनाए हुए हैं, पूरे छत्तीसगढ़ के जिलो ने तहसील के धान मंडियों में लगातार दौरा कर रहे हैं,।पुलिस और प्रशासन को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया गया है,।इस प्रकार की कार्यवाही के लिए अभी तक इस पूरे मामले में प्रशासनिक-अधिकारी ही कार्रवाई करते थे,। पर इस बार पुलिस-विभाग के आला-अधिकारी को इसमे शामिल किया गया है।, जिसके बाद से पुलिस-विभाग की भी लगातार छापामार कार्यवाही जारी है।, इससे एक-दो दिन पहले बेलगहना पुलिस ने ग्राम-मोहली में तीन किसानों के घरों में अवैध रूप से रखे गए 413-कट्टी-धान सहित 120-कट्टी खुले में रखे धान पर छापेमारी कार्यवाही की थी।