कोटा
प्रमेंद्र शर्मा
शराब के लिए पैसे मांगने और नही देने पर मारपीट करने वाले शराबखोर युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।कल बेलगहना चौकी में इन युवकों के विरुद्ध बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर ए आर टंडन ने एफआईआर कराया था।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में प्रस्तुत किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया अब उनका नया साल जेल में ही बीतेगा।
बता दे कि 29 दिसंबर को बिलासपुर के डिप्टी कलेक्टर ए आर टंडन अपने परिवार के साथ भनवारटंक मरहीमाता दर्शन करने गए थे जहाँ खाना बनाते समय चार युवक आये और टंडन से शराब के लिए पैसा मांगने लगे।पैसा देने से इंकार करने पर मारपीट-गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।टंडन के साथ मारपीट होते देख बीच बचाव करने आये रिश्तेदारों को भी गाली देते हुए मार पीट कर घायल कर दिया। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर अपने घर आ गए और 30 दिसंबर को बेलगहना चौकी में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर कराया था।जिसमे उन्होंने रामकुमार गिलहरे, अमित गिलहरे,दीपक गिलहरे और गोलू का नाम दर्ज कराया था।मार पीट करने वाले चारो आरोपीयो को बेलगहना पुलिस ने धर-दबोचा।चारो के चारों आरोपी करवा निवासी हैं।चारो आरोपीयो के खिलाफ बेलगहना पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 327,34 के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपी
1 रामकुमार गिलहरे/पिता स्व:परदेशी गिलहरे उम्र 49वर्ष करवा निवासी बेलगहना
2 अमित गिलहरे/पिता रामकुमार गिलहरे उम्र 26 वर्ष, करवा निवासी,
3 ईश्वर उर्फ गोलू दिवाकर पिता सुखचैन दिवाकर उम्र 23 वर्ष करवा निवासी,
4 दीपक गिलहरे/पिता रामकुमार गिलहरे उम्र 19वर्ष करवा निवासी है।