त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 अंतर्गत तीन चरणों में होने वाले निर्वाचन के लिये कल 30 दिसंबर 2019 को प्रातः 10.30 बजे निर्वाचन की सूचना के प्रकाशन के साथ ही नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र कलेक्टोरेट बिलासपुर में सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के माध्यम से लिये जायेंगे। जनपद पंचायत सदस्यों के लिये नाम निर्देशन पत्र संबंधित जनपद पंचायत कार्यालयों में लिये जायेंगे। वहीं सरपंच एवं पंच के निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये कलस्टर बनाये गये हैं।
स्थानों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी कल 30 दिसंबर को प्रातः 10.30 बजे किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी 2020 अपरान्ह 3 बजे तक है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 7 जनवरी 2020 प्रातः 10 बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 9 जनवरी अपरान्ह 3 बजे तक है। इसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार की जायेगी और प्रतीक चिन्हों का आबंटन किया जायेगा। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियोों की सूची का प्रकाशन इसी दिन प्रतीक चिन्ह आबंटन के बाद किया जायेगा। आवश्यकता होने पर मतदान प्रथम चरण के लिये 28 जनवरी, द्वितीय चरण के लिये 31 जनवरी और तृतीय चरण 3 फरवरी को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। बिलासपुर जिले में प्रथम चरण में बिल्हा एवं मस्तूरी, द्वितीय चरण में मरवाही, पेण्ड्रा एवं पेण्ड्रारोड और तृतीय चरण में कोटा व तखतपुर में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों का निर्वाचन होगा।