कोटा
कोटा थाना क्षेत्र के बेलगहना चौकी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से घर मे संग्रहित कर रखे हुए धान को जब्त कर नायब तहसीलदार के हवाले कर दिया है।
बेलगहना चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मोहली में कुछ किसान अपने घर मे धान का अवैध संग्रहण कर रखे हुए है।मुखबीर की सूचना पर किसानों के घर दबिश दिया गया ।और रामनारायण ध्रुर्वे पिता भोप सिंह उम्र 65 साल के घर के अगल बगल के कमरों से 89 कट्टी बोरी में और 80 से 90 कट्टी के लगभग खुला धान, गोवर्धन धुर्वे पिता शिवनारायण उम्र 36 साल के घर से 184 कट्टी बोरी में और 20 से 30 कट्टी खुला धान ,तिलक खुसरो पिता धनीराम उम्र 60 साल के घर से 140 कट्टी धान जब्त किया गया।धान की जब्ती कर आगे की कार्यवाही।के लिए नायब तहसीलदार के सुपुर्द कर दिया गया है।