पूजा के साथ – साथ सभी पार्षद प्रत्याशियों को भी जिताना है – टी एस बाबा

बिलासपुर

ब्यूरो

तखतपुर में प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता टी एस सिंहदेव रविवार को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जन सभा को संबोधित करने पहुंचे।इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि सरकार कौन चला रहा है समझ नही आ रहा है।अधिकारी भी दुविधा में हैं कि माने तो किसकी माने।प्रदेश में दो दो उप मुख्यमंत्री है ,उनकी माने की मुख्यमंत्री की माने या केंद्रीय मंत्रियों की माने या फिर विभागीय मंत्रियों की सुने। इसकी के चलते सरकार फैसले नही ले पा रही है ।चाहे वह नगरीय निकाय चुनाव कराना हो या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव है।दो दो कैबिनेट मीटिंग में भी फैसले नही हो पाते। उप मुख्यमंत्री कहते है कि चुनाव बैलेट से होगा जबकि दूसरे कैबिनेट की मीटिंग के बाद ब्रीफिंग में नगरीय निकाय चुनाव को ईवीएम से कराने की बात कही जाती है।ऐसा पहली बार होगा कि जनता को एक ही ईवीएम में दो बार वोट डालना होगा।हम पढ़े लिखे लोगो को समझ नहीं आएगा तो गरीब जनता क्या समझ पाएगी।

उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी रविंदर कौर पूजा मक्कड़ और नगर के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि हमारी अध्यक्ष प्रत्याशी पीएचडी की हुई है। पीएचडी के बाद भी यह घरेलू महिला की तरह रही जबकि चाहती तो किसी भी कॉलेज प्रोफेसर बन कर काम कर सकती थी।इनकी सास ने तीन पर नगर अध्यक्ष के पद पर रहते हुए नगर का विकास कराया।ससुर ने भी विधायक के रूप में आप लोगो की सेवा की है।अब पूजा मक्कड़ आपके लिए आपके सामने है।इन्हे अपना समर्थन दीजिए।इसी के साथ केवल इनको समर्थन देने से बात नहीं बनेगी इनके साथ नगर के सभी प्रसाद प्रत्याशी को जीता कर भेजना है।में यह नहीं कहता कि सभी के सभी पार्षद जिताइए मगर 15 में से 12-13 तो भेजिए ही।इससे नगर सरकार मजबूत होगी और विकास को बल मिलेगा।इसके पूर्व टीएस बाबा हेलीकॉप्टर से दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जेएमपी कॉलेज हेलीपैड पर उतरे जहां से कर द्वारा सभा स्थल पहुंचे और जनता की भारी भीड़ को संबोधित करते हुए उपरोक्त बाते कही।उनके साथ बिलासपुर के पूर्व विधायक शैलेश पांडेय और कांग्रेस नेता पंकज सिंह भी तखतपुर आए।मंच पर अध्यक्ष प्रत्याशी रविंदर कौर मक्कड़ के साथ ही सभी पार्षद प्रत्याशियों का परिचय जनता से कराया।


पूजा को जिताकर छत्तीसगढ़ शासन को दीजिए संदेश
छत्तीसगढ़ में भाजपा का शासन है।किस तरह से और कौन सरकार चला रहा है किसी को पता नहीं है।पीछले सवा में साल में सरकार तय नहीं कर पा रही है कि क्या करना है? एक कदम एक तरफ बढ़ाते है फिर पीछे ले लेते है। दूसरा कदम दूसरी तरफ बढ़ाते है फिर पीछे ले लेते हैं।इस चुनाव को ही ले लीजिए तय नहीं कर पर रहे कि चुनाव कैसे करना है।दो दो कैबिनेट में फैसला नहीं कर पा रहे है।मैंने अपने जीवन में कभी ऐसा नहीं देखा।दो दो कैबिनेट में मीटिंग में इस बात को रखा गया मगर फैसला करने में महीनो लग गए। फिर फैसला लेते हैं बैलेट पेपर से चुनाव कराएंगे पास हो गया मंत्रियों ने कह दिया बैलेट पेपर छापने चला गया।फिर एक मंत्री आकार कहते है चुनाव ईवीएम से कराएंगे।सरकार खुद तय नहीं कर पा रही क्या करना है।यह अवसर है आपके पास इस सरकार को संदेश देने का कि ऐसे काम नही चलेगा ।आप सरकार को संदेश दीजिए कि छत्तीसगढ़ की देखभाल आप ठीक से नही कर रह रहे हो।आपके सामने मक्कड़ परिवार की होनहार बहु अध्यक्ष पद के लिए आपके समक्ष अवसर मांगने खड़ी है।इनके साथ साथ आप सभी पार्षदों को नही तो कम से कम 12 -13 पार्षदों को जिताकर भेजिए।

पूजा मक्कड़ करती रही मंच पर बाबा से चर्चा
कांग्रेस की अध्यक्ष प्रत्याशी रविंदर कौर पूजा मक्कड़ टीएस बाबा के पास बैठी तो बाबा से उनकी चर्चा चलती रही। संभवतः दोनो के बीच नगर में चुनाव के माहौल और नगर में मिल रहे समर्थन के विषय में चर्चा करते रहे हों।पूजा मक्कड़ उन्हे आश्वस्त करती रही हो कि माहौल बढ़िया है और जीत अच्छी मार्जिन से होगी।या फिर घरेलू बातें भी हो सकती है क्योंकि टीएस बाबा के मक्कड़ परिवार से पारिवारिक संबंध है।मगर जिस माहौल में यह मुलाकात हुई थी उसमें लोग यही अंदाजा लगा रहे थे कि टीएस बाबा पूजा से चुनाव के विषय में ही पूछे रहे होंगे जिसका जवाब पूजा मक्कड़ ने दिया होगा।

सभी पार्षदों प्रत्याशियों को मंच पर बुलाकर जनता से मांगा समर्थन
बाबा ने अपने भाषण में तो जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील तो की ही।उन्होंने मंच पर ही सभी पार्षदों को उनके नाम के साथ बुलाकर जनताबके सामने प्रस्तुत किया और कहा कि मक्कड़ परिवार ने नगर के लिए बहुत काम किया है।अब उनकी बहू चुनाव लड़ रही है और मक्कड़ परिवार के विकास को परंपरा को देखते हुए पूजा मक्कड़ को बड़ी मार्जिन से जिताना है।अब उन्हे जिताने बस से बात नहीं बनेगी इसलिए उनके साथ साथ कम से कम 12 से 13 पार्षदों को भी जीता कर भेजिए ,जिससे नगर में विकास का एजेंडा आसानी से पास हो जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *