धान के अवैध भंडारण पर हुई कार्यवाही, 230 बोरा धान किया गया जप्त।

बिलासपुर

राकेश मिश्रा

तखतपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भीमपुरी में किराना दुकान की आड़ में अवैध धान का का भंडारण करने के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।इस कार्यवाही में दुकान से 230 बोरा धान जप्त करते हुए दुकान को सील कर दिया गया है।आगे मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भीमपुरी में मनोज साहू के द्वारा घर पर ही दुकान किराना दुकान का संचालन किया जा रहा है।उसके द्वारा किराना दुकान की आड़ में धान का अवैध भंडारण किया जा रहा है।सूचना पर मंडी और राजस्व विभाग की टीम के द्वारा छापा मारा गया ।अधिकारियों ने पाया कि मौके पर 230 बोरा धान का अवैध रूप से भंडारण किया गया है।अधिकारियों ने दुकान संचालक से धान संग्रहण से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई।मगर दुकान संचालक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया।इसके बाद मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए धान की जप्ति बनाकर दुकान को सील कर दिया गया है।

वही इस मामले में तखतपुर मंडी सचिव निक्की चौबे ने बताया कि अवैध धान भंडारण की सूचना प्राप्त हुई थी। राजस्व और मंडी विभाग की संयुक्त टीम बनाकर छापामार कार्यवाही की गई ,जिसमें 230 बोरी धान का भंडारण मिला ।दुकान संचालक से भंडारण की अनुमति से संबंधित वैध दस्तावेज मांगा गया। लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दिखाने पर धान को जप्त कर दुकान को सील करने की कार्यवाही की गई।

कार्यवाही में मंडी सचिव निक्की चौबे,तहसीलदार पंकज सिंह, राजस्व निरीक्षक राम रतन आडिले, देव कुमार कोरी सहित राजस्व और मंडी कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *