बिलासपुर
ब्यूरो
तखतपुर के ग्राम पंचायत पूरा सरपंच ने सब स्टेशन में शराब व मुर्गा पार्टी करने से मना करने पर कार्यरत ठेका कर्मी के साथ मारपीट की। ठेका कर्मी ने मामले की शिकायत तखतपुर थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी सरपंच को जेल भेज दिया है। सरपंच ने पहले भी पीड़ित बिजली कर्मी के साथ मारपीट की थी। उस समय भी सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि ग्राम पंचायत पूरा सरपंच सत्येंद्र पोर्ते अपने साथी मुकेश कौशिक के साथ गांव बिजली विभाग के सब स्टेशन कार्यालय में जाकर ठेका कर्मी महेश कौशिक से ऑफिस में मुर्गा बनाने और शराब पार्टी करने की बात कही। ऑफिस में शराब और मुर्गा पार्टी करने से मना करने पर वह सब स्टेशन में कार्यालय के सामने मैदान में ही बैठकर शराब पीने लगे। महेश कौशिक ने वहां पर भी शराब पीने से मना किया तो सरपंच भड़क गया और महेश कौशिक को गली देते हुए मारपीट करने लगे। साथ ही उस पर पुराने मामले में राजीनामा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद प्रार्थी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी देवेश राठौर ने बताया कि पूरा निवासी महेश कौशिक ने सरपंच सत्येंद्र पोर्ते के खिलाफ पूर्व के मामले में राजीनामा नहीं होने को लेकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया। मामला पंजीबद्ध कर सरपंच को जेल भेज दिया गया है।
पहले भी मारपीट कर चुका है सरपंच
पीड़ित महेश कौशिक ने बताया कि सरपंच सत्येंद्र पोर्ते और मुकेश कौशिक अपने साथ शराब लेकर आए और सब स्टेशन कार्यालय में पीने को बात कहने लगे। मैंने उन्हें अंदर शराब पीने से मना किया तो बाहर जाकर पीने लगे और सरपंच ने मुझे चिकन बनाने के लिए कहा। मैंने मना किया तो पुराने मामले में समझौता नहीं कर रहे हो कहते हुए गाली दी और मारपीट करने लगा। इसके बाद मैं ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।