बिलासपुर
ब्यूरो
50 वी राष्ट्रीय ओपन जूनियर कबड्डी बालक व बालिका वर्ग का आयोजन 8 से 11 जनवरी 2025 तक देहरादून उत्तराखंड मे आयोजित किया जायेगा।इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से बालक और बालिका जूनियर वर्ग की टीम भाग लेने के लिए सोमवार को रवाना होगी।
इसके पूर्व रविवार को प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर बालक कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे ट्रैक शूट व कबड्डी किट का वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के महासचिव प्रदीप यादव ने बताया की 50 वी राष्ट्रीय ओपन जूनियर कबड्डी बालक व बालिका वर्ग का आयोजन 8 से 11 जनवरी 2025 तक देहरादून उत्तराखंड मे आयोजित किया जायेगा जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य की जूनियर बालक व बालिका टीम भाग लेगी जूनियर बालक वर्ग का 11 दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे किया गया था । वही बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर खेलो इंडिया कबड्डी ट्रेनिंग सेंटर पेंड्रा मे किया गया था छत्तीसगढ़ की दोनों टीम सोमवार को पूरी उत्कल एक्सप्रेस से 2 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगी कबड्डी प्रशिक्षण शिविर मे खिलाड़ियों को खेल की बारीकियों व स्किल कौशल सिखाया गया टीम मे अच्छे खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मे अच्छे प्रदर्शन के आधार पर किया गया। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिवस कबड्डी प्रशिक्षण चिंगराजपारा बिलासपुर मे बालक जूनियर कबड्डी खिलाड़ियों को ट्रैक शूट व कबड्डी किट का वितरण किया गया। टीम मे – सुजीत सोनकर (कप्तान ), अजय मरावी, फूलचंद, खेमचंद पोरतें, अमनदीप मोर, दीपक कुमार, शिवम यादव, पप्पू ध्रुव, मुकेश यादव, भीमन कुमार धुर्व व दीपक जोशी शामिल है। टीम के कोच रामकुमार टंडन व मैनेजर राकेश कश्यप टीम के साथ है।
खिलाड़ियों को किट वितरण बिलासपुर संभाग खेल अधिकारी जी डी गर्ग,जिला कबड्डी संघ बिलासपुर कार्यकारिणी अध्यक्ष सुभाष परते, जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा, नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष,अवध राम चंद्राकर, सचिव जितेंद्र सराफ, उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर सौरभ राय, के हाथो प्रदान किया गया। इस दौरान जिला कबड्डी संघ बिलासपुर सदस्य कलेश्वर कश्यप, मायाराम जायसवाल हरबंश कस्तूरिया ,एन आई एस कबड्डी कोच ओंमकार जायसवाल,महेंद्र पटेल, राकेश देवांगन, गोलू कैवर्त ,श्यामु साहू आदि उपस्थित थे और सभी ने अच्छा प्रदर्शन करने के लिए टीम के खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दीl