नगर पालिका कर्मचारी हड़ताल पर,जगह जगह पसरी गंदगी और बदबू से लोगों का हाल बेहाल!

बिलासपुर

ब्यूरो

प्रदेश संगठन के आह्वान पर नगरीय निकाय के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।उनके हड़ताल के चलते नगर की सारी व्यवस्थाएं ठप्प पड़ गई है।विशेष कर सफाई और पानी की व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है।नगर में जगह जगह कूड़े और गंदगी का ढेर लगा हुआ है।इससे उठती बदबू आसपास रहने वाले और आने जाने वाले लोगो के लिए परेशानी का कारण बन गया है।जिनके घरों के आसपास यह कचड़ा और गंदगी फैली है,उनका घरों में रहना मुश्किल हो गया है।

वहीं नगर में फैली गंदगी से बीमारियों की सभावना बढ़ गई है।जानवरो के लिए भी यह गंदगी खतरा बन गया है।मवेशी कचड़े में फेंके गए खाद्य पदार्थों के चक्कर में पन्नी भी खा रहे है ,जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी खतरनाक है।साथ ही। कचड़े के साथ फेंके गए कांच और नुकीली चीजें भी कचड़े मुंह मारने वाले जानवरों के लिए भी खतरा है।इसी के साथ लोगो को पानी की समस्या भी हो रही है।रोजाना होने वाला पानी का सप्लाई भी अब कभी कभार ही हो रहा है। इसी तरह नगर पालिका के कर्मचारियों के हड़ताल से स्वच्छता का मिशन भी रुक गया है।घर घर से कचरा इक्कट्ठा करने वाली गाड़ियों के पहिए थम गए है और स्वच्छता का संदेश देने वाले गीत भी सुनाई नही दे रहे है।

यह है नपा कर्मियो की प्रमुख मांगे

  1. नगरीय निकायों के नियमित कर्मचारियों का वेतन भुगतान ट्रेजरी के माध्यम से
  2. प्लेसमेंट ठेका प्रथा बंद कर निकाय के माध्यम से वेतन भुगतान किया जावे तथा प्लेसमेंट व 4000 सम्मान निधि राशि ।
  3. नगरीय निकायों मे ओल्ड पेंशन योजना लागू किया जावे।
  4. मृतक कर्मचारी के परिवार के सदस्य को संभाग स्तर पर शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति ।
  5. नियमित कर्मचारियों को 12 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर संभाग स्तर में रिक्त पद पर पदोन्नति ।
  6. नगरीय निकायों के बकाया 6 वें व 7 वें वेतनमान की एरियर्स की राशि का शीघ्र भुगतान।
  7. नगरीय निकायों में कार्यरत स्वच्छता दीदियों का मानेदय कलेक्टर दर पर भुगतान किया जावे एवं सप्ताह के 1 दिवस अवकाश प्रदान किया जावे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *