तख़तपुर
राजीव दुबे
तख़तपुर – हमेशा शान्त रहने वाले तख़तपुर नगर में फिर एक चाकू बाजी की घटना हो गयी।कोरोना गाइड लाइन के तहत मनाही के बाद भी निकली माँ शाकंभरी की शोभायात्रा में नाचने के विवाद को लेकर चाकू चल गया।इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है,जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।पुलिस आरोपियों की पतासाजी के बजाय शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है।
तख़तपुर में बुधवार को फिर एक चाकू बाजी की घटना ने नगर की शान्तिपूर्ण होने की छवि धब्बा लगाने का काम कर दिया है।नगर में पटेल समाज द्वारा नगर के चंडी देवी मंडूर में माँ शाकम्भरी की 5 दिनों तक की गई पूजा अर्चना के बाद बुधवार को शोभायात्रा निकाली गई थी, जो चंडी मंदिर से निकल कर नगर भ्रमण करते हुए महाराणा प्रताप चौक से वापस चंडी देवी मंदिर तक गया।पुराने बस स्टैंड में हिन्दू युवा मंच द्वारा पटेल समाज के पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस बीच नगर में शोभायात्रा में नाचने के विवाद को लेकर चाकू चल गया ।
इसमे सूरज पटेल पिता स्व विजय पटेल 32 वर्ष घायल हो गया।चाकू बाजी में सूरज को कंधे और सिर पर गहरी चोट आई ,जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने जांच उपरांत सूरज की गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया।चाकू किसने चलाई और उसके बाद वह कहां गया इसके विषय मे न तो पुलिस को कुछ पता है और न ही लोग कुछ बोल रहे है।थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज चाकूबाजी की घटना होने की बात तो मान रहे है ।लेकिन किसी के द्वारा शिकायत किये जाने का इंतजार कर रहे हैं।उन्होने इस बात की भी जानकारी होने से इनकार किया कि शहर में किसी प्रकार की कोई शोभायात्रा निकाली गई है।शहर में चाकू बाजी की बढ़ती घटनाये युवा पीढ़ी के गलत राह में चलने की कहानी बयां करने के साथ साथ नगर में पुलिसिंग व्यवस्था पर भी प्रश्न खड़े कर रहा है।
कोरोना के चलते सभा और जुलूस पर है प्रतिबंध
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अन्य जिलों के साथ साथ बिलासपुर में भी किसी भी प्रकार की सभा और शोभायात्रा पर प्रतिबंध है।इसके बाद भी कोरोना निर्देशों का खुला उलंघन करते हुए नगर के बीच मुख्यमार्ग से शोभायात्रा निकाली गई।भारी संख्या में बिना मास्क लगाए झूमते नाचते युवक और समाज के प्रतिनिधि शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे।लेकिन पुलिस और प्रशासन कोई इस शोभायात्रा की कोई खबर ही नही ।थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज से शोभायात्रा के बारे में पूछे जाने पर जानकारी होने से इनकार कर दिया गया।लेकिन नगर में मुख्यमार्ग से गुजरी शोभयात्रा पुलिस और प्रशासन के कोरोना गाइड लाइन के पालन के प्रति गंभीरता को बताते हुए निकल गयी।जिसमे एक आपराधिक घटना भी घट गयी।