तख़तपुर
राकेश मिश्रा
तख़तपुर नगर के शरणनगर वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले प्रवीण दयाल मसीह के घर से सुबह लोगो ने धुंआ उठता देखा।लोगो ने आवाज़ लगाई मगर कोई बाहर नही आया।बड़े हादसे की आशंका पर लोग इकट्ठा हुए तो पता चला कि घर का मालिक प्रवीण परिवार सहित अपने भाई के घर बिलासपुर गया है।इस बीच उसके घर मे लगी आग से घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया ।लोगो ने इसकी सूचना पुलिस और प्रवीण मसीह दोनो को दी।प्रवीण मसीह जब तक घर पहुंचता दमकल आ गया था और आग पर काबू पा लिया गया था।

तखतपुर के शरणनगर वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाले प्रवीण दयाल मसीह के घर मे आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हों गया है। सुबह लोगो ने घर से निकलते धुंए को देखकर घर में गया लगे होने का अंदाजा लगाया ।संभवतः घर मे रात में ही आग लगी होगी।जब आग लगी तब घर में कोई नही था।प्रवीण मसीह अपने भाई नवीन मसीह के साथ परिवार सहित नवीन के घर बिलासपुर गए थे।लोगो ने आग लगने की सूचना प्रवीण और पुलिस दोनों को दी।इस बीच मफले वासियो ने आग को बुझाने का प्रयास किया। घर के अंदर देखा तो सारा सामान आग की लपटों से घिरा हुआ था।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दमकल को सूचना दी। प्रवीण मसीह भी घर मे आग लगने की सूचना पर तत्काल बिलासपुर से वापस आ गया।दमकल के आग पर काबू पाने के बाद देखा गया तो घर मे रखे टीवी, कूलर, फ्रिज बेड और उसमें रखा बिस्तर, आलमारी और कपड़े सारा सामान जलकर राख हो गया था।अभी कितने का नुकसान हुआ इसका अनुमान नही लगाया जा सका है।

घर मे आग कैसे लगी इसकी पुख्ता जानकारी नही है।लेकिन संदेह जताया जा रहा है कि किसी शरारती तत्व या चोर ने आग लगाई होगी।इसके पीछे वजह घर का खुला होना अउ4 सामान का बिखरा हुआ होना है।संभवतः कोई व्यक्ति रात में घर में घुसा होगा और समान को आग लगाकर निकल गया होगा।आग कितने समय लगी और किस ने लगाई यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।फिलहाल पुलिस ने आगजनी कायम कर लिया है और सारे तथ्यों पर पड़ताल कर रही है।