तख़तपुर
टेकचंद कारडा
मोबाइल में नेटवर्क की स्पीड जैसे जैसे बढ़ रही है।इसके उपभोक्ता और इससे जुड़े अपराध भी बढ़ रहे हैं। इंटरनेट से जुड़े इन अपराधों में फाइबर ठगी के अपराध बहुत ज्यादा है आम जनमानस के लालच का फायदा उठाकर ठग तरह-तरह के तरीके निकाल कर लोगों के खाते से पैसे उड़ा रहे हैं इनमें लड़कियों से चैटिंग और मीटिंग का लालच देकर भी लोगों को ठगा जा रहा है एक ऐसा ही मामला तखतपुर में एक युवक के साथ घटा है जिसमें एक अनजान मोबाइल नंबर से मैसेज आने के बाद लड़कियों से मीटिंग कराने के एवज में पैसे की मांग की गई।
साइबर फ्राड के तरह तरह के तरीके लोगो के खाते और जेब पर डाके डाले जा रहे हैं।लड़कियों से मिलाना और बात कराना भी इन्ही में से एक है। इसी तरह का एक फ्रॉड एक युवक के साथ हुआ है हालांकि कि उसे ज्यादा नुकसान नही हुआ है।लेकिन यदि वह सावधानी नही रखता तो बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार तख़तपुर के युवक के मोबाइल पर 9311591921 से मैसेज आया।मैसेज में लिखा था कि इस नंबर पर फ़ोन करने पर लड़की से चैटिंग की जा सकती है।साथ ही अपने क्षेत्र के 7 से 8 किमी की दूरी में उससे मुलाकात भी हों जायेगी।मैसेज वाले नंबर पर कॉल करने पर डायल टोन के बाद फ़ोन कट हो गया।इसके बाद 8436592196 से उस व्यक्ति के नम्बर पर फोन आता है और उसमें बताया जाता है कि आपको 15 सौ से 2 हजार रूपए ट्रांसफर करना होगा उसके बाद फिर आपके क्षेत्र से 7 किलो मीटर की दूरी पर महिला से मिलने का मौका दिया जाएगा साथ ही चौबिस घंटे तक चेटिंग कर सकते है।युवक ने मैसेज की सच्चाई परखने के लिए उपलब्ध कराए गए खाते नम्बर इंड्स बैंक 259547165383 जिसका आईएफएससी कोड आईएनडीबी 0001012 में 500 रुपये डाला।इसके बताये अनुसार वाट्सअप नम्बर 8436592196 पर भेजे गए पैसे का स्क्रीन शाट भेज दिया। पैसे मिल जाने के बाद महिला का बायोडाटा नही दिया गया।पता करने पर सामने काल सेंटर से यह कहा गया आपके द्वारा भेजे गए पैसे प्राप्त नही हुआ है।जब बार बार उस नम्बर पर चेटिंग की गई तो नम्बर को बंद कर दिया गया। इस तरह लड़की से मीटिंग और चैटिंग का लालच देकर क्षेत्र में फ्राड करने का नया तरीका इजात किया गया है।यदि इस फ्राड में यदि कोई सीधा साधा व्यक्ति पड जाता है तब उससे ब्लैकमेल कर बड़ी रकम की उगाही की जा सकती थी।जिस नम्बर से चैट किया जाता है उसमें अपने आप को मुम्बई बांद्रा से होना बताया जाता है। इनके वाट्सअप ग्रुप में इंडियन नेटवर्क लिखा हुआ है।
थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज से बात करने पर उन्होंने बताया
किसी भी अपरिचित नम्बर से आने वाले मैसेज या वाट्सअप चैट से चेटिंग न करें और न ही किसी तरह की बातचीत करें। आपकी जागरूकता ही आपको ठगी से बचा सकती है।