बिलासपुर
राजीव दुबे –
तख़तपुर- तख़तपुर जनपद के भिलौनी के घोंघा नदी में सवा तीन करोड़ की लागत से बनाये गये एनीकट में भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम वासियो ने कलेक्टर से करते हुए दोषियों के विरुद्ध जांच और कार्यवाही की मांग की है।वही सिचाई विभाग के अधिकारी एनीकट की गुणवत्ता को राज्य के टॉप 10 एनीकट की श्रेणी में होने का दावा कर रहे हैं।एनीकट का निर्माण चंद महीने पहले ही हुआ है।लेकिन दरार आने के कारण रिपेरिंग का कार्य कराया जा रहा है।एनीकट के कंक्रीट को सीमेंट से पुताई कर मटेरियल में गुणवत्ता की कमी को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है।एनीकट से पानी का भी रिसाव हो रहा है।

तख़तपुर के भिलौनी में चंद महीने पहले घोंघा नदी में बने एनीकट के निर्माण के भ्रष्टाचार की शिकायत उपसरपंच खेलकुमार लहरे ने ग्रामीणों और पंचों के साथ मिलकर कलेक्टर से करते हुए जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।आवेदन में उसने बताया है कि शासन द्वारा करोड़ो रूपये की लागत से बनाये गये एनीकट में निर्माण एजेंसी द्वारा विभागीय अधिकारियों से मिलीभगत कर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है।एनीकट का निर्माण घटिया एवं गुणवत्ताहीन सामाग्री लगाकर किया गया है।एनीकट का निर्माण पूर्ण होने से पहले ही उनके दीवाल में दरार आ चुकी है । इसे छुपाने एजेंसी द्वारा उस पर सीमेंट की घोल को ब्रश लगाकर निर्माण की कमियों को छुपाने का प्रयास किया गया है ।

निर्माण के चंद महीने के अंदर कई जगह दरारें आ गयी है ।दरार की शिकायत की जानकारी होते ही विभागीय अफसर लीपापोती में जुट गए है और आनन फानन के रिपेयरिंग का काम कराया जा रहा है।जहां दरार है वहाँ मजबूती देने के लिए रॉड को यू आकार में पिंजरे में फंसा कर फिर से प्लास्टर किया जा रहा है।
एनीकट के ऊपरी हिस्से से भी पानी का रिसाव हो रहा है।एनीकट की चौड़ाई भी कम है। निर्माण कार्य के दौरान सीमेंट और रेत का रेश्यो मनमाने तरीके से बनाया गया है जिससे कंक्रीट की मजबूती पर प्रश्न चिन्ह लगता है।

वही विभागीय अफसर इसे ब्लैकमेलिंग का मामला बता रहे है।एसडीओ का कहना है कि शिकायतकर्ता के द्वारा ठेकेदार से पैसों की मांग की गयी थी और पैसे नही देने पर तोड़फोड़ ली धमकी भी दी गयी थी उसी के द्वारा जानबूझ कर एनीकट में फावड़ा गैती से तोड़फोड़ कराया गया है।इसे लेकर तख़तपुर थाने में शिकायत आवेदन देना भी बता रहे है।लेकिन उपसरपंच की नेतागिरी पर आंच आने की सोचकर कार्यवाही नही करने की बात भी कह रहे हैं।
तीखे प्रश्न
धर्मेंद्र निखरा एसडीओ सिचाई विभाग तख़तपुर
प्रश्न – भिलौनी एनीकट में गुणवत्ताहीन निर्माण की शिकायत की गई है?
जवाब – भिलौनी एनीकट का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ की गयी है।निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा गया है।इसे प्रदेश के पहले दस गुणवत्ता वाले एनीकट में शामिल किया जा सकता है।
प्रश्न – जब निर्माण गुणवत्ता के साथ की गयी है तो रिपेयरिंग किस चीज का कराया जा रहा है?
जवाब – सेट्रिंग प्लेट निकालते समय बुलिंग से कही-कहीं प्लास्टर उखड़ गया था,जिसे सुधरवाया जा रहा है।साथ ही शिकायतकर्ता द्वारा पैसों की मांग को पूरी नहीं करने पर तोड़फोड़ कर दिया गया था।उसे भी सुधरवाया जा रहा है।तोड़फोड़ की शिकायत तख़तपुर थाने में भी की गई है।
प्रश्न – कई जगह और भी दरार है,पानी का रिसाव भी हो रहा है और एक तरफ को सीमेंट से पुताई क्यो की गयी है?
जवाब – वाइब्रेटर चलाने में कही-कही कमी होने और सेंट्रिंग प्लेट निकालते समय कही कही अंदर एयर पैसेज बन जाते है।इसी से पानी का रिसाव हो रहा है जो समय के साथ ठीक हो जाते है ।निर्माण में गुणवत्ता में कमी वाली कोई बात नही है।कुछ दिन में ही इसका लोकार्पण होना है इसलिए एक रूपता लाने सीमेंट पुताई कराया गया है।