तख़तपुर
ब्यूरो –
तख़तपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत भ्रष्टाचार करने वालो की बल्ले बल्ले है।न अधिकारी कोई कार्यवाही कर रहे है और न ही नेता भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठा रहे हैं ।जिसे जैसे बनता है वैसे ही आपसी सेटिंग कर शासकीय पैसों को लूट रहा है।ताजा मामला तझतपुर जनपद अंतर्गत नेवरा ग्राम पंचायत का है।जहाँ 6 लाख के सीसीरोड निर्माण में आरईएस के इंजीनियर की मिली भगत से 6 इंच की ढलाई वाले सीसीरोड को महज 2 से 3 इंच की ढाल कर पूरे पैसों का बंदर बांट कर लिया गया है।इसमे सरपंच और मूल्यांकन करने वाले इंजीनियर व एसडीओ के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग के साथ शिकायत भी की गयी है।
तख़तपुर जनपद पंचायत अंर्तगत ग्राम पंचायत नेवरा में 6 लाख की लागत से स्टैंड से कुछ दूरी पर बांधा रोड में जय स्तंभ(स्व.सोनू लहरे) से सुरेंद्र गेंदले के घर तक सी.सी.रोड बनाया गया है सीसी रोड के लिए जारी तकनीकी अनुमति के अनुसार कम से कम 6 इंच मोटा आरसीसी करना था।लेकिन पूरे सीसीरोड की लंबाई में कही भी छः इंच की मोटाई नही दिया गया है ।
औसत में सीसीरोड की मोटाई कहीं दो इंच, कहीं 3 से अधिक नही है।साथ ही इस रोड की उधड़ती परत इसके घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग किये जाने और सही अनुपात में नही मिलाए जाने की गवाही आप दे रहा है। इसके निरीक्षण और तकनीकी पक्ष को देखने और मूल्यांकन सत्यापन की जवाबदारी जनपद पंचायत के आरईएस के इंजीनियर एस आर चंद्रा की थी। लेकिन पैसों की चमक के आगे उनकी भी आंखे चौंधिया गयी और कम मोटाई और घटिया निर्माण के सड़क के लिए भी 6 लाख में से 5 लाख 80 हजार का सत्यापन कर पैसे जारी कर दिए गए।जबकि निर्माण के दौरान भ्रष्टाचार को देखते हुये जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के सचिव बिहारी सिंह टोडर ने इंजीनियर एस आर चंद्रा को अवगत कराते हुए किये जा रहे भ्रष्टाचार के बारे में आगाह भी किया था। लेकिन पहले कभी गलत मूल्यांकन सत्यापन करने पर कार्यवाही नही होने से बुलंद हौसले के चलते एस आर चंद्रा ने उसकी बातों को ध्यान नही दिया और लगभग 100 प्रतिशत का मूल्यांकन सत्यापन कर दिया। बिहारी सिंह टोडर ने इसकी शिकायत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और ग्रामीण यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता से करते हुए सरपंच सरिता साहू ,इंजीनियर एस आर चंद्रा और एसडीओ सुरेश कुमार बांधे पर कार्यवाही करने के साथ जांच की मांग की है।